अपराधमंदसौर जिलासुवासरा

सुवासरा पुलिस को टाप-10 लिस्टेड फरार आरोपी को पकड़ने मे मिली बड़ी सफलता

====================

सुवासरा। वर्तमान मे पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया भा.पु.से. के द्वारा जिले मे टाप-10 लिस्टेड वारंटीयो के घर पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ, सुश्री निकिता सिंह, एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन मे श्री शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा के द्वारा थाना स्तर पर वारंटियो की धरपकड़ हेतु टीमो का गठन किया गया जिसमे श्री शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व मे श्री विकास गेहलोत को सफलता मिली है।

न्यायालय सीतामऊ के द्वारा प्रकरण क्र. 238/2013 अपराध क्रमांक 97/2012 धारा 457,380 भादवि में दिनांक 28-06-2022 को नकबजनी मे आरोपी कृपाल सिंह पिता रतनसिंह सोंधिया निवासी आम्बा थाना सुवासरा की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया था। उक्त प्रकरण करीब 11 वर्षो से न्यायालय मे लंबीत था। जो उक्त प्रकरण मे फरार आरोपी को चिन्हीत कर टाप-10 की सूची में लिया गया था। फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास किए गए परिणाम स्वरुप आज दिनांक 24-01-2023 को आरोपी कृपाल सिंह को थाना प्रभारी सुवासरा व उनकी टीम के अथक प्रयासों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

पुलिस टीम:- आरोपी की गिरफ्तारी में श्री शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, श्री विकास गेहलोत चौकी प्रभारी रुनीजा, प्रधान आरक्षक 524 मनीष लबाना, आर. 880 घनश्याम, आर. 479 जुझारसिंह, आर. 839 मनीष पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}