खेलकूद की भावना सार्वभौमिक राष्ट्रीयता की भावना की अभिवृद्धि में बेहद सहायक- सांसद

खेलकूद की भावना सार्वभौमिक राष्ट्रीयता की भावना की अभिवृद्धि में बेहद सहायक- सांसद
सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत पेंटिंग इवेंट में अनुग्रह स्कुल की बच्ची वीणा बनी विजेता
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
देश भर में चल रहे सांसद खेल प्रतियोगिता के क्रम में आज जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में जिले भर के बच्चों ने पेंटिंग विधा में भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण,नषारोधी लैंगिक विभेद आदि विषयों पर बच्चों ने खूब कुचियाँ चलाया। निर्णायक सोमदत्ता के द्वारा चयनित विजेताओं प्रथम वीणा(अनुग्रह स्कुल),द्वितीय स्वाति(किशोरी सिन्हा उच्च विद्यालय)एवं तृतीय वैदेही(सेंट मैरी स्कूल) को सांसद सुशील कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया।
सांसद का स्वागत करते हुए विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने उन्हें स्कूल का अभिभावक बताया और हर मौके पर विद्यालय के स्तर को ऊंचा ले जाने के उनके संकल्प को ही सराहा। सांसद ने अपने सम्बोधन में बच्चों को खेल की महत्ता बतायी और इसे राष्ट्रीयता की भावना को विकसित करने का ड्राइविंग फ़ोर्स कहा। हाल में ही नीरज चोपड़ा के द्वारा भाला फेकनें में गोल्ड जीतने की खबर पुरे राष्ट्र को सामूहिक ख़ुशी प्रदान किया था।
सांसद ने अनुग्रह स्कूल के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को सम्मानित करते हुए उन्हें एक योग्य एवं सभी विषयों का अध्येता बताया और दिग्गज प्रधानाध्यापक रहे महेश बाबू ,शिवजादिक बाबू की परम्परा का पथिक घोषित किया!कार्यक्रम को वरीय अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। सांसद ने सभी प्रतिभागियों सहित कार्यक्रम संजोजक प्रकाश कुमार ,चन्दन कुमार अभिषेक कुमार को भी सम्मानित किया।