प्रभारी प्राचार्य के ट्रांसफर से नाराज छात्रों ने किया विरोध

===============
सुवासरा- कुछ शिक्षक ऐसे भी होते है जो अपने जीवन का अधिकांश समय एक ही विद्यालय में व्यतीत कर देते है। परन्तु वो अपनी निजी, पारिवारिक , सांसारिक, सामाजिक व्यस्तता के कारण न तो अपने कर्तव्य का ठीक ढंग से पालन कर पाते है और ना ही विद्यालय तथा विद्यालय के छात्रों के प्रति प्रेम स्नेह और अपनत्व की भावना रखते है। और जब वे सेवानिवृत या अन्यत्र कहीं स्थानांतरण से जाते हे तो किसी को कोई तकलीफ नहीं होती है।
इसी के विपरीत शासकीय हाई स्कूल बोरखड़ी, संकुल शा.ऊ.मा.विद्यालय रूनिजा, तहसील सुवासरा जिला मंदसौर मध्यप्रदेश के प्राचार्य प्रभारी श्री विक्रमसिंह देवडा जिन्होंने अपने दायित्वो का निस्वार्थ भाव से निर्वहन करते हुए एक अद्भुत मिसाल कायम की है। इन्होंने इस विद्यालय को शून्य से ऊंचाइयों के सर्वोच्च शिखर तक पंहुचाया है। तथा गांव के नागरिकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालय के स्टॉफ से जो अपनत्व प्रेम उनका, सही मार्गदर्शन और बाहरी असामाजिक तत्व को अपने विनम्र स्वभाव, कुशाग्र बुद्धि, से शांत करने वाले एक सर्व गुण संपन्न समाज हितेषी, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करने वाले श्री आदरणीय गुरूजी का शासन की गलत नीतियों से अतिशेष शिक्षक की सूची में नाम आने तथा अन्यत्र विद्यालय में स्थानांतरण से कोई भी छात्र कक्षा में बैठना नहीं चाहते और ना ही पढ़ाई करना चाहते है, तथा विद्यालय मे गमगीन माहौल है और गांव वाले तथा पालक भी इनके स्थानांतरण के विरोध में खड़े हो गए और शासन से पुनः इसी शाला में वापसी की मांग कर रहे है। तथा इनके स्थानांतरण को रोकने का पुरजोर प्रयास कर रहे है।