औरंगाबादबिहारहमारे महापुरुष

स्वतंत्रता सेनानी राम ध्यान बाबू की जीवनी बच्चों की पाठ्यपुस्तकों में सम्मिलित हो- दिलीप सिंह

स्वतंत्रता सेनानी राम ध्यान बाबू की जीवनी बच्चों की पाठ्यपुस्तकों में सम्मिलित हो- दिलीप सिंह

 

धूमधाम से कर्मा भगवान में मनी 29वीं पुण्यतिथि 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता 

 

जिला मुख्यालय के निकट स्थित कर्मा भगवान गांव में स्वतंत्रता संग्राम में महती भूमिका अदा करनेवाले स्वर्गीय राम ध्यान बाबू की 29वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ने राम ध्यान बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्होंने कहा कि राम ध्यान बाबू के महान कृत्यों को लिपिबद्ध कर बच्चों के पाठ्यपुस्तकों में जरूर शामिल किया जाये और इस दिशा में मैं ईमानदारी पूर्वक प्रयास करूँगा। कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद् के चेयरमैन उदय गुप्ता ने अपने उद्गार में राम ध्यान बाबू के देश की आज़ादी की लड़ाई के दौरान नमक कानून तोड़ने के क्रम में 16 साल के उम्र में उन्हें अंग्रेजों ने जेल भेज दिया था जो उनकी राष्ट्रीयता की भावना को दिखाता है।

उन्होंने वादा किया क़ि जल्द ही उनकी प्रतिमा शहर में स्थापित की जाएगी।

 

रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने राम ध्यान बाबू के सुभाष चंद्र बोस की नजदीकियां और उनको औरंगाबाद के अपने मौजे चौरम में बुलाकर क्रन्तिकारी गतिविधियों को अंजाम देने के कृत्य को रोमांचित करने वाला बताया।

 

समाजसेवी प्रकाश चंद्रा ने उनके द्वारा चौरम में किये गए कृत्यों को मजबूती के साथ लोगों के बीच पहुंचाने का संकल्प लिया।

 

कर्मा निवासी एवं लोजपा नेता चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने राम ध्यान बाबू को अपना पूर्वज बताते हुए कहा क़ि मेरी धमनियों में भी उनके रक्त है जो सदैव उच्च मानकों पर मुझे बनाये रखेंगे।

 

मदनपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष रिषु सिंह ने भी उनके मूल्यों और आदर्शों को अपनी राजनीति का दर्शन बताया।

 

कार्यक्रम के आयोजन कर्ता स्वर्गीय राम ध्यान बाबू के पोते पीकू सिंह एवं रोहित सिंह ने सभी आगत अतिथियों को बूके,शॉल एवं मालयर्पण कर स्वागत किये और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते वक्त आने वाले वर्षों में इसकी भव्यता और भी समृद्ध करने का संकल्प लिया।

 

कार्यक्रम का संचालन अनुग्रह स्कूल के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया और उन्होंने विस्तार से राम ध्यान बाबू के अरविन्द घोष के अनुशीलन समिति एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र बाबूसे सम्बन्धो को रेखांकित किये।

 

कार्यक्रम में डॉ अभिमन्यु सिंह ,शिवजी सिंह ,गबरू सिंह,अनूप ठाकुर,राजकुमार सिंह दिग्विजय सिंह ,विनय कुमार सिंह ,बसंत सिंह, बबन सिंह, विशुनलोक सिंह ,लक्ष्मी प्रताप सिंह, संत प्रताप सिंह, सोनू सिंह, सुमित सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह,मनोज सिंह आदि उपस्थित होकर राम ध्यान बाबू एवं बद्री बाबू की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}