रीवा : मीडिया सेंटर से पत्रकारों को मिलेगी मतगणना की पूर्ण जानकारी

/////////////////////////
रीवा- जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में आरंभ होगी, वही मतगणना की जानकारी देने के लिए इंजीनियरिंग कालेज परिसर में ही मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है, मीडिया सेंटर से पत्रकारों को मतगणना की लगातार जानकारी दी जाएगी, विधानसभावार तथा प्रत्येक चक्रवार उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की जानकारी देने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि.. मीडिया सेंटर में जनसंपर्क अधिकारियों के साथ-साथ पाँच अन्य अधिकारी तैनात किए गए हैं, इनके द्वारा पत्रकारों को मतगणना के कवरेज में सहयोग दिया जाएगा, प्राधिकृत प्रवेश पत्र प्राप्त पत्रकारों को ही मीडिया सेंटर से कवरेज की सुविधा मिल पाएगी।