समस्यामंदसौर जिलाशामगढ़

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग व बढ़ते जनाक्रोश में शामगढ़ से स्वास्थ्य क्रांति पदयात्रा सुवासरा पहुंचकर मंत्री श्री डंग को देंगे ज्ञापन

==============000=========

विधानसभा क्षेत्र की तीनों नगर परिषद में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल..

सुवासरा। सुवासरा विधानसभा को कैबिनेट मंत्री का बड़ा प्रतिनिधित्व मिलने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल है। मध्यमवर्गीय, गरीब लाचार लोग स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर आंसू बहा रहे है। क्षेत्र के सीतामऊ सुवासरा शामगढ़ के सरकारी अस्पताल विशेषज्ञ डॉक्टरो, महिला डॉक्टर, एक्सरे, सोनोग्राफी मशीन, बेड की कमी, अस्पतालों में टेक्नीशियन व संसाधनों की कमी, व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे है। जिसके चलते मरीजों को मजबूरन अपना इलाज प्राइवेट अस्पतालों में जाकर करवाना पड़ता है जिस वजह से कई बार गरीब परिवार छोटी-मोटी बीमारियों में भी अस्पतालों की दवाइयां जांच एवं इलाज में हजारों लाखो रुपए खर्च कर, कर्ज के बोझ में दबते चले जा रहे हैं, कई बार पैसों के अभाव संहि इलाज नही मिलने से कई परिजनों के सहारे उनसे छीन गए है। जबकि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों विधायक-मंत्रीयो व मौजूदा सरकार को चाहिए कि वे लोगों को सबसे पहले प्राथमिकता से एक बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करवाएं।

विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाली के चरम पर होने के कारण ही विस्. क्षेत्र के सीतामऊ सुवासरा शामगढ़ जैसे छोटे नगरों में भी कई चिकित्सा माफिया जन्म ले चुके, जो संसाधन सरकारी अस्पतालो में होने चाहिए अब व संसाधन इन चिकित्सा माफियाओं के प्राइवेट अस्पतालों में मौजूद है, जिसकी वजह से लोगों को मजबूरन उनके पास जाना ही पड़ता है।

शामगढ़ में करोड़ों रुपए की रोगी कल्याण समिति और शासकीय अस्पताल का सर्वसुविधा युक्त भवन होने के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवाएं न के बराबर है। ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बढ़ते जनाक्रोश ने आंदोलन का रूप ले लिया है और इसी कड़ी में सबसे पहले शामगढ़ से आज सुबह 8:00 बजे शिव हनुमान मंदिर से स्वास्थ्य क्रांति पदयात्रा शुरू होकर निकली है जो 15 किलोमीटर दूर सुवासरा तक पहुंचेगी और क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य सरकार में कबीना मंत्री हरदीप सिंह डंग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग हेतु ज्ञापन सौपेंगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}