स्व. रुक्मणबाई डपकरा चिकला वाले का परिजनों ने किया नेत्रदान, भारत विकास परिषद सीतामऊ द्वारा नगर में हुआ पहला नेत्रदान

********************
सीतामऊ। भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत द्वारा नवगठित शाखा सीतामऊ द्वारा श्री जगदीश गुप्ता,अशोक गुप्ता, गोपाल गुप्ता डपकरा की सहमति से उनकी पूज्य माताजी श्रीमती रुकमणी बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री कन्हैयालालजी डपकरा (चिकला वाला) का आज नगर में प्रथम नेत्रदान संपन्न हुआ।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य मंदसौर से पधारे डॉ किशोर शर्मा एवं उनकी टीम ने सफलतापूर्वक करके नेत्र निजी वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाए गए जहां दो लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान की जाएगी
शामगढ़ शाखा के प्रांतीय पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ अध्यक्ष महेश मांदलिया उपाध्यक्ष राकेश धनोतिया मातृछाया गोमाबाई नेत्रालय के नेत्र चिकित्सक डॉ दीक्षित के मार्गदर्शन में यह सीतामऊ शाखा का पहला नेत्रदान था इस अवसर पर भारत विकास परिषद सीतामऊ शाखा के उपाध्यक्ष एवं पोरवाल समाज सीतामऊ के अध्यक्ष मुकेश कारा कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता परिषद सदस्य प्रमोद घाटिया डॉ नितिन सेठिया एडवोकेट अनिल गिरोठियां सहित परिवार के सदस्यगण गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद शामगढ़ एवं सीतामऊ शाखा ने इस सराहनीय कार्य हेतु डपकरा का परिवार का आभार व्यक्त किया