नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 15 जनवरी 2023

//खुशियों की दास्‍तां// 

कपिलधारा कूप से किसान शांतिलाल की बदली आर्थिक स्थिति 

नीमच 15  जनवरी 2023, नीमच जिले की जनपद मनासा की ग्राम पंचायत खडीबुजुर्ग जिला मुख्‍यालय नीमच से लगभग 65 कि.मी. दूर स्थित है। ग्राम पंचायत खडीबुजुर्ग के ग्राम हतुनिया निवासी किसान शांतिलाल पिता रोडा के खेत में म.न.रे.गा.योजना के तहत कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से उसकी जिन्‍दगी में काफी बदलाव आया है। अब उसकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है। 

     म.न.रे.गा.योजना के तहत शांतिलाल के खेत में 2.43 लाख की लागत से कपिलधारा कूप का निर्माण किया गया है। कूप निर्माण कार्य में हितग्राही किसान और उसके परिवार के सदस्‍यों को रोजगार तो मिला ही है। साथ ही उसके खेत में सिंचाई के लिए कूएं का निर्माण भी हो गया है। 

      पहले किसान के पास असिंचित कृषि भूमि थी, जिससे वह वर्षा आधारित एक फसल ही ले पाते थे। शेष दिनों में शांतिलाल व उसका परिवार अन्‍य किसानों के खेतों में कृषि, मजदूरी कार्य कर, अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। कपिलधारा कूप निर्माण से शांतिलाल खरीफ के साथ-साथ अब रबी में गेहूं व लहसुन की फसल का उत्‍पादन भी लेने लगे है। इससे उसकी आमदनी में भी बढोत्‍तरी हुई है। अब किसान शांतिलाल और उसका परिवार अपने ही खेत में कृषि कार्य कर, अपना जीवन यापन अच्‍छे से कर रहे है। इस तरह कपिलधारा कूप से किसान शांतिलाल के जीवन में काफी बदलाव आया है और उसकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है। 

=========================

प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य सम्‍पदा योजना से मिला आरीफ को सहारा 

मत्‍स्‍य कियोस्‍क स्‍थापित कर कमा रहा है 10 हजार रूपए हर माह

नीमच 15 जनवरी 2023, मत्‍स्‍य पालन एवं विक्रय कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले नीमच जिले के डीकेन निवासी आरीफ शाह पिता शौकत शाह प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य सम्‍पदा योजना का लाभ लेकर अब अपना स्‍वयं का फिश कियोस्‍क का निर्माण कर, प्रतिमाह 10 हजार रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रहा है। फिश कियोस्‍क निर्माण के लिए आरीफ शाह को चार लाख रूपए का अनुदान का लाभ मिला है। फिश कियोस्‍क का निर्माण हो जाने से आरीफ शाह अब ग्राहकों को ताजा मछली उपलब्‍ध करवाने लगा है। इससे ग्राहकों की संख्‍या और उसकी आमदनी भी बढी है। प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य सम्‍पदा योजना का लाभ मिलने से आरीफ शाह को जीवन यापन में काफी आसानी हो रही है। वह अपने दो बच्‍चों की पढाई लिखाई की व्‍यवस्‍था भी अब अच्‍छे से कर रहा है। 

=======================

मकर सक्रांति पर्व पर मंत्री श्री सखलेचा द्वारा 150 परिवारों को कम्बल वितरित

मंत्रीश्री सखलेचा पहुचे ग्राम खेड़ा मां का डोल

नीमच15 जनवरी 2023, इंसान ही इंसान के काम आता है। जरूरतमंदों की मदद करने से  सुख और शांति मिलती है।  जरूरत कभी भी किसी को भी किसी भी तरह की हो सकती है। इसीलिए कोई बड़ा या छोटा नही होता। यह बात एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को सिंगोली तहसील की ग्राम पंचायत थडोद के जनजातिय बहुल्‍य गांव खेड़ा मां का डोल में 150 परिवारों को कम्बल वितरित करते हुए कही।

        मंत्री‌श्री सखलेचा ने कहा, कि मकर संक्रांति पर्व पर दान पुण्य करने की परम्‍परा है। गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत है। गरीबों व दीनदुखियों की सेवा व मदद करना साक्षात ईश्वर की सेवा करने के समान है। गरीबों के कल्‍याण के लिए हर सम्‍भव प्रयास किया जा रहा है। गरीब और असहाय लोगों को सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। 

       इस मौके पर केबिनेट मंत्री श्री सखलेचा ने ग्रामीणों की मांग पर देवनारायण चबूतरा निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। 

      इस अवसर पर, जावद जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री गोपाल धाकड़, सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार बगड़ा, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल धाकड़, जनपद सदस्य श्री मदनलाल धाकड़,  जनपद सदस्य श्री मदनलाल धाकड़, सरपंच श्री जगदीश खिंची, सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}