समस्यामंदसौर जिलासुवासरा

 शासन प्रशासन की बेरुखी के चलते सुवासरा आमजनता हो रही परेशान, समय पर नहीं मिल रही स्वास्थ सुविधा

 

सुवासरा (निप्र) सुवासरा नगर में स्थानीय न्यू बस स्टैंड स्थित कल दिनांक 12 फरवरी वार सोमवार को सुवासरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं हेड पंप के पास एक्सीडेंट हुआ अंगारी निवासी किशोर सिंह पिता नाथू सिंह उम्र 65वर्ष निवासी अंगारी द्वारा 108 पर फोन लगाने पर मना किया गया व एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हुई उनके बाद हम ई–रिक्शा द्वारा सरकारी अस्पताल लाए तीन से चार बजे तक दो-तीन घंटे तक डॉक्टर नहीं आए और नही एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई उसके बाद नगर परिषद की गाड़ी के लिए भी सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बलराम परिहार को दूरभाष पर सूचना दी तो उनका कहना है कि गाड़ी नहीं आएगी शुल्क देना पड़ेगा एवम सीएमओ से पूछ कर गाड़ी भेजूंगा तब सीएमओ संजय सिंह राठौर ने कहा एम्बुलेंस नही देना टायर खराब है फिर हम दूसरी निजी गाड़ी कर मरीज को मंदसौर ले गए जहां पर सुवासरा हॉस्पिटल में भी कोई डॉक्टर सही समय पर नहीं मिलता वहीं शासन प्रशासन की बेरुखी के चलते सुवासरा नगर में आए दिन कई तरह की घटनाएं घट रही है वही सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग का गृह क्षेत्र होने के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवाएं सुवासरा नगर में चौपट हो रही है वही सुवासरा नगर परिषद श्री राम भरोसे चल रही है अब देखना है कि जिला कलेक्टर क्या सुध लेते हैं वही इन मरीजों के साथ कांग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष शिवनारायण घोटाला, उदय सिंह देवड़ा पटवारी अंगारी, गोपाल सिंह आदि समाजसेवी मंदसौर हॉस्पिटल पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}