समाचार नीमच मध्यप्रदेश 13 जनवरी 2023 शुक्रवार

==========================
मकर सक्रांति पर पतंग से सजंगे मनोकामना महादेव
नीमच 13 जनवरी 20-22 (केबीसी न्यूज़)शहर के प्रमुख मुक्तिधाम स्थित 163वर्ष पुराने प्राचीन मनोकामना महादेव मंदिर पर मकर सक्रांति के पावन उपलक्ष में 14 जनवरी रविवार को पतंग एवंआकर्षक फुल पत्तियों से मनमोहक श्रृंगार कर झांकियां सजाई जाएगी। मनोकामना महादेव मंदिर समिति के श्री शिव माहेश्वरी दिलीप छाजेड़ ,मीडिया प्रमुख अर्जुन सिंह जायसवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के पवित्र पर्व के उपलक्ष्य में मनोकामना महादेव मंदिर स्थित शिवलिंग को आकर्षक जल अभिषेक महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
======================
आर.सी.एम.एस. में दर्ज सभी राजस्व प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करें- श्री अग्रवाल
जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 13 जनवरी 2023, जिले के सभी राजस्व अधिकारी, आर.सी.एम.एस. में दर्ज नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के सभी प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। भू-राजस्व व अन्य मदों में बकाया राशि की वसूली भी प्राथमिकता से करें। मांग अनुसार निर्धारित लक्ष्य अनुरूप वसूली करवायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सीएम तथा सीएम मानिट में दर्ज शिकायतों का भी समय-सीमा में निराकरण कर, पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व वसूली, आरसीएमएस में दर्ज नामांतरण, बंटवारा व सीमांकन प्रकरणों के निराकरण, पीएम किसान सम्मान निधि की प्रगति, सीएम किसान कल्याण योजना की प्रगति, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, घुमक्कड, अर्द्ध घुम्मकड जाति प्रमाण पत्र, राजस्व, वनभूमि के प्रकरण, लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों व नक्शा शुद्धिकरण कार्य की प्रगति की भी तहसीलवार समीक्षा की गई।
===================
मंत्री श्री सखलेचा आज जावद आऐंगे
नीमच 13 जनवरी 2023, प्रदेश के सूक्ष्म,लघु मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा शुक्रवार 13 जनवरी 2023 को रात्रि 8 बजे भोपाल से कार व्दारा प्रस्थान कर 14 जनवरी 2023 शनिवार को देर रात्रि 1.30 बजे जावद नक्षत्र वाटिका पहुचकर रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।
====================
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर स्वंय का रोजगार स्थापित किया अजय ने
नीमच 13 जनवरी 2023, म.प्र.शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर नीमच निवासी अजय खारोल ने मोबाईल शॉप का व्यवसाय स्थापित कर, उसका सफल संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तहत अजय को भारतीय स्टेट बैंक से 7 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत हुआ। इससे उसने मोबाईल व्यवसाय प्रारम्भ किया। अजय खारोल द्वारा वर्तमान में मोबाईल शॉप का सफल संचालन किया जा रहा है। इस तरह मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ने अजय को स्वंय का रोजगार स्थापित करने और आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद की है। वह इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दे रहा है।
=================
बॉस की खेती को अतिरिक्त् आमदनी का जरिया बनाया किसान कमलाशंकर विश्वकर्मा ने
नीमच 13 जनवरी 2023, नीमच जिले के विकासखण्ड मनासा के ग्राम भाटखेडी के उच्च शिक्षित किसान श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा राष्ट्रीय बांस मिशन येाजना के तहत बांस के पौधे लगाकर, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गये है। बांस से उनके खेत में मिट्टी का कटाव रोकने में भी काफी मदद मिली है। लघु सीमांत कृषक श्री कमलाशंकर ने वर्ष 2020-21 से इस योजना का लाभ लिया और बांस की खेती प्रांरभ की। किसान कमलाशंकर का कहना है,कि योजना के पूर्व खेत में बाढ़ का पानी घुस जाने से फसल का नुकसान हो जाता था और मिट्टी का कटाव भी बहुत होता था। बांस के पौधे लगने से मिट्टी का कटाव रोकने में बड़ी मदद मिली है। शासन की यह योजना बहुत ही लाभकारी है। योजना में 120 रु.प्रति पौधा आर्थिक सहयोग दिया है। किसान ने खेत में 1100 पौधे बांस के लगाए थे, जो कि अभी 2 वर्ष के हो चुके है। बांस की कटाई तीसरे साल से शुरू होगी।
किसान ने कृषि एवं उद्यानिकी के जिला एवं ब्लॉक के अधिकारियों के साथ-साथ आत्मा उप संचालक डॉ.यतिन मेहता के मार्गदर्शन में खेत को‘’ फूड फॉरेस्ट’’ कॉन्सेप्ट पर विकसित किया। साथ ही नवाचार करते हुए बांस के साथ प्रथम वर्ष में सह-फसल के रूप में अश्वगंधा एवं शतावरी की फसल लगाकर मुनाफा कमाया। दूसरे साल से फोटो शूट एवं फ़िल्म निर्माण के लिए भी कलाकार एवं प्रोफेशनल फोटोग्राफर खेत मे आकर शूटिंग भी कर रहे है।जिससे अतिरिक्त आमदनी का नया द्वार खुला है। शुरुआत में एक फोटो शूट का 1100 रुपये शुल्क प्राप्त हो रहा है। तीसरे वर्ष से कटाई शुरू होने के बाद से ही उनका बेम्बू फर्नीचर एवं हैंडीक्राफ्ट उद्योग स्थापित करने का प्लान है, जिसमें वे 15 से 20 लोगों को रोजगार भी दे सकेंगे। बांस की खेती के साथ ही उन्होंने अपने खेत पर लगभग 30 से 40 प्रकार की औषधियों को भी प्राकृतिक रूप से संरक्षित करने का कार्य किया हुआ।
===================
जल योजनाओं के संचालन संधारण में जन सहभागिता जरूरी है
नीमच जल जीवन मिशन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
नीमच 13 जनवरी 2023, नीमच पेयजल योजनाओं में ग्राम जल एवं स्वच्छता प्रदर्शन समिति की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।ग्रामवासी परस्पर सहयोग व जन सहभागिता की भावना के साथ योजनाओं के संचालन संधारण में अपना सहयोग अवश्य दें।प्रशिक्षण कार्यपालन यंत्री श्री मनोहर पाटीदार के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। भारत शासन की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना संपूर्ण देशभर में क्रियान्वित की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को वर्षभर पर्याप्त शुद्ध पेयजल स्थाई पेयजल स्त्रोत से घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराना है ।
जिले के नीमच और जावद विकासखंड के 10 ग्राम झांझरवाड़ा, सोनियाना ,कराडिया महाराज भाटखेड़ा, नेवड़, ढानी, बोलखेड़ा, खोर, मेघपुरा, रूपपुरा के समिति सदस्यों को सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीज सीडैक्स जयपुर द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एक होटल कनावटी में दिया गया।
प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों में पेयजल योजनाओं के संचालन संधारण की जानकारी, पेयजल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने, उनका नियमित क्लोरिनेशन करने, जल गुणवत्ता जांच करने, योजना के आय-व्यय का लेखा रखकर संधारित करने, स्वतंत्र अपशिष्ट पदार्थों का उचित निष्पादन करने, जल संरक्षण व संवर्धन की विधियों को अपनाने, ग्राम में समग्र स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने जल के अपव्यय को रोकने, योजना के प्रति ग्राम में ग्रामवासियों को स्वत्व की भावना विकसित करने व ग्राम में स्वच्छ जल व स्वच्छता संबंधित जागरूकता की अलख जगाने का प्रशिक्षण आसान विधियों, मोटिवेशनल गेम, नवाचार चार्ट, प्रदर्शन, लेक्चर व अन्य कई गतिविधियों के माध्यम से दिया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान हरकियाखाल स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का भ्रमण करवाया गया।
नीमच विकासखंड के ग्राम हिंगोरिया में भ्रमण करवाकर, प्रशिक्षण की कई विधियों द्वारा ग्रामीण सहभागी समीक्षा ट्रांजिट वॉक फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से पानी की जांच करने, जनसभा में ग्रामवासियों से जल संवाद योजना के रख-रखाव की जानकारी सहित कई अन्य जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के तृतीय दिवस को सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण के दौरान संस्था के मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप शर्मा, सतीश शर्मा व श्री अनिल जैन लोक स्वा.यांत्रिकी विभाग से कार्यपालन यंत्री श्री मनोहर पाटीदार, सहायक यंत्री श्री के.सी.शर्मा संभागीय लेखा अधिकारी श्री मुकेशचंद्र मीणा एवं श्री ओमप्रकाश अखिया, श्री दिलीप तिवारी,श्री ग्रहणलाल परतेती, श्री सत्यनारायण सूत्रकार एवं श्री प्रदीप टेलर एवं प्रयोगशाला से लैब टेक्नीशियन श्री पंकज शर्मा, लेब असिस्टेंट श्री नवनीत शर्मा एवं श्री पंकज चौहान जल निगम प्रबंधक नीरज लाड एवं जिला समन्वयक श्री सीताराम तेजरा एवं अभिषेक खलें उपस्थित थे। आभार जिला समन्वयक श्री नीतू माथुर ने माना।
==============
जनपद की बैठक 19 को
नीमच 13 जनवरी 2023, जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2023 को दोपहर 2.30 बजे जनपद सभाकक्ष (बीआरसी) भवन नीमच पर आयोजित की गई है। जनपद सीईओ ने जनपद के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
======================
छात्रों के साथ मारपीट पर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
नीमच। 10 जनवरी को स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दलित छात्रों के साथ की गई मारपीट में गंभी रूप से घायल हुए छात्रों की ओर से दलित षोषण मुक्ति मंच, राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच एवं जनवादी लेखक संघ की ओर से अलग अलग ज्ञापन दिये गये। पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा से अनुरोध किया गया कि बाहरी लोगों द्वारा छात्रों पर किये गये हमले में छात्र लोकेष यादव के सिर व हथ में गंभीर चोटें आईं इनका बीच बचाव करने वाले अन्य छात्र नीतेश यादव, सोहेल शेख व राकेष गुर्जर के साथ भी मारपीट की गई इसमें नीतेश यादव के हाथ में गंभीर चोट आई।
नीमच के शासकीय महाविद्यालय में इस तरह की घटना असामाजिक तत्वों के बढते हौंसले की ओर साफ इषारा करते हैं। समय रहते इन पर कार्यवाही आवष्यक है। इस आषय का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया। इस अवसर पर कामरेड शैलेन्द्रसिंह ठाकुर, किषोर जेवरिया, कृपालसिंह मंडलोई, प्रियंका कविष्वर, हर्षित गोखरू, अर्जित यादव, अरूण खद्योत, यष सिंगोलिया, गोविन्द वाल्मिकी, हर्षित कदम आदि कई जन उपस्थित थे।