रक्तदाता समूह द्वारा होली उत्सव पर पर बांटे जा रहे है हैप्पी किट का शुभारंभ शामगढ़ थाना प्रभारी श्री प्रजापति ने किया

====================
ये होली रक्तदाता समूह के संग जरूरतमंदो तक पहुँचे हम
शामगढ- (जावेद हुसेन)।रक्तदाता समूह शामगढ़ द्वारा होली के पर्व पर हैप्पी किट ईट भट्टे आलमगढ़ पर जाकर करीब 50 किट बच्चों को बांटे गए टीम रक्तदाता समूह द्वारा निरंतर जनता को राहत देने का काम विगत वर्षों से जारी है पहले कोविडकाल में प्लाज़्मा , इंजेक्शन की व्यवस्था करवाकर मरीजो की मदद की एवं डेंगू में मरीजो को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाने का काम किया दीवाली पर हैप्पी किट वितरण किये गए एवं अब होली के त्यौहार पर हर जरूरतमंद को खुशियां देने का काम टीम रक्तदाता समूह द्वारा हैप्पी किट के माध्यम से किया जा रहा है। रक्तदाता समूह ने करीब 2000 हैप्पी किट बनवाये जो मध्यप्रदेश और राजस्थान के 50 अलग अलग शहरों एवं गाँव में बाटे जा रहे है।
शामगढ में करीब 50 किट बांटे गए एक हैप्पी किट में 500 ग्राम बेसन चक्की, 500 ग्राम नमकीन, 500 खुरमा पपड़ी, सोन पपड़ी का पैकेट, चार तरह के गुलाल के पैकेट एवं बच्चों के लिए पिचकारी आदि सामग्री रखी गई है। रक्तदाता समूह शामगढ के सहयोगियों ने सामाजिक लोगो के साथ घर-घर जाकर बच्चो को हैप्पी किट के माध्यम से बच्चो में खुशियां बांटने का काम किया।
इस मौके पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव , रक्तदाता समूह कोर्डिनेटर गोरा पठान , शामगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष जावेद हुसैन , पार्षद पंकज मुजावदिया , फिरोज अगवान , अली हुसैन , मनोज देसाई , प्रीत खन्ना , विशाल डाबी , दुष्यंत बैरागी , आफताब मंसूरी , इमरान मंसूरी , मौजूद रहे।