आनंद उत्सव समारोह आयोजन हेतू बैठक सम्पन्न हुई

=====================
राजू पटेल
कुकडेश्वर ।ग्राम पंचायत कुंडालिया पर आनन्द उत्सव संयुक्त समारो’ह आयोजित हेतु एक आवश्यक बैठक नोडल अधिकारी राकेश पाटीदार (जनशिक्षक) की उपस्थिति में रखी गई।श्री पाटीदार ने बताया कि आगामी दिनांक 20/1/23व 21/1/23 को विभिन्न खेल जिसमें कब्बड़ी खो-खो,चेयर रेस, चम्मच रेस, बोरा रेस, सितोलिया आदि खेल गतिविधियां आयोजित की जावेगी। हेमन्त पटेल ( सहसचिव) कुंडलियां को व्यवस्था प्रभारी बनाया गया रामकरण मालवीय (सचिव) प्रमाण पत्र प्रभारी, मदनलाल शर्मा (सचिव) भोजन नाश्ता प्रभारी, कन्हैयालाल चांदनिया मा वि गणेशपुरा मंच प्रभारी समरथ गोस्वामी प्रा वि कड़ी बुजुर्ग, अशोक कारा हतुनिया,श्रीमती हेमलता भाटिया मा वि कुण्डालिया, नरेश दरेश्री प्रा वि गुजरथ को खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी सुनीता पिलोदिया मातालाल भियाजा मा वि भागल को पंजीयन प्रभारी बनाया गया विनोद चौधरी प्रा वि चिकली आदि उपस्थित रहे।