समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 12 जनवरी 2023 गुरुवार

===================

इस दौरान जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव स्काउट दल प्रभारी एमएल गोड़, जिला गाइड दल प्रभारी सलमा शाह सहित समस्त स्काउट गाइड का भावभीना स्वागत किया गया।
स्काउट गाइड प्रतिभाओं का प्रवीण पाटील, प्रदीप सोलंकी ,जितेंद्र कुमार सोनी, भैयालाल आंजना, नंदलाल, मुकेश प्रजापत, बहादुर सिंह, कन्हैयालाल पाटीदार ,सुरेश पाटीदार, कालू सिंह, प्राचार्य नरेंद्र कुमार सैनी, आशीष खिमेसरा, दीपक बड़सोलिया,मल्हारगढ़ प्रभारी कमल राठौर, स्काउट प्रवक्ता उमर शेख,प्रकाश पटेल बालागुड़ा, सचिव हीरालाल धनगर नंदावता, ईश्वरलाल धनगर भूतपूर्व सैनिक, विष्णु पुरी गोस्वामी, बापुलाल आंजना, हरीश सेन, नागुलाल धनगर, घनश्याम सेन, श्रीमती देव बाला सैनी, राजेश पंड्या गरोठ स्काउट प्रभारी, शंभूसिंह, जनपद सदस्य भगतराम पाटीदार, महेश पाटीदार, किशन, अशोक सोलंकी सरपंच ग्राम पंचायत नंदावता, उपसरपंच हरिओम पाटीदार, अजय सेन, अंकित प्रजापत बालागुड़ा रवि प्रकाश पाटीदार किशन लाल धनगर साई पब्लिक स्कूल दलौदा के संचालक मोहसिन खान, दलोदा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रेजी मॉल, सहित प्रतिनिधियों,शिक्षकों, पालक अभिभावक साथियों ने स्काउटर गाइडर का पुष्पहारो से आत्मीय स्वागत किया।
==============
ग्राम टकरावद में 10 करोड़ की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया
मंदसौर 12 जनवरी 23/ मल्हारगढ़ तहसीलदार श्री संजय मालवीय द्वारा बताया गया कि, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मल्हारगढ़ तहसील के गांव टकरावद में नौ अलग-अलग स्थानों पर 33.880 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। यह सभी भूमि गोचर भूमि है। इस पर टकरावद के लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया था, अपने निजी कार्यों में उपयोग कर रहे थे। इससे शासन को नुकसान भी हो रहा था। अतिक्रमण से मुक्त होने के कारण करोड़ों रुपए का फायदा शासन को हुआ है। इस भूमि का उपयोग शासन की हित में सही उपयोग किया जाएगा।
=====================
डोडाचूरा तस्करों को हुआ 10-10 साल का सश्रम कारावास एवं 1-1 लाख रूपये जुर्माना।
मंदसौर। माननीय विषेष न्यायाधीष महोदय एनडीपीएस एक्ट प्रतिष्ठा अवस्थी सा0 मंदसौर द्वारा आरोपीगण 01) रणजीत कुमार पिता दिनेष पाटीदार 02) सत्यनारायण उर्फ बबलू पिता रामेष्वर चौहान को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी रणजीत को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये अर्थदण्ड तथा आरोपी सत्यनारायण उर्फ बबलू पिता रामेष्वर चौहान को धारा 29 एनडीपीएस एक्ट में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये अर्थदंड एवं धारा 25 एनडीपीएस एक्ट में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये अर्थदंड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि दिनांक 15.03.2021 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि नरेन्द्र मकवाना को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रिछालालमुहां तरफ से लालाखेडा होते हुए दलौदा तरफ एक नीले रंग का बिना नम्बर का ट्रेक्टर मय ट्रॉली आने वाला है जिसका चालक रणजीत पाटीदार उक्त ट्रेक्टर ट्राली में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लोड कर दलौदा हाईवे पर किसी तस्कर को देने वाला है एवं यदि तत्काल मौके पर पंहुचकर कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है नही तो वह निकल सकता है। उक्त सूचना पर विष्वास कर रवाना होकर भावगढ रोड लालाखेडा फंटा पंहुचा एवं नाकेबंदी की थोडी देर बाद लालाखेडा तरफ से एक दो बत्ती वाहन आता दिखा जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोककर देखा जो कि मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का था उक्त ट्रेक्टर चालक को नीचे उतारकर उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम रणजीत पाटीदार बताया उक्त व्यक्ति को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उक्त ट्रेक्टर की तलाषी ली गई तो ट्रॉली में सफेद रंग के पाल के नीचे काले रंग के करीब 20 प्लास्टिक के कटटे भरे थे जिन्हेे खोलकर देखने पर उसमें डोडाचूरा होना पाया गया सभी कटटो में कुल 25-25 किलो कुल 5 क्विंटल डोडाचूरा होना पाया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर थाने पर बापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान मे आरोपी सत्यनारायण उर्फ बबलू पिता रामेष्वर चौहान को धारा 29 एनडीपीएस एवं धारा 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक दायित्व को सिद्ध पाते हुए संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी दीपक जमरा द्वारा किया गया।
====================…=================
23 से 26 जनवरी तक चलेगा नगरीय स्वच्छता अभियान : कलेक्टर श्री सिंह
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न
मंदसौर 12 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि 26 जनवरी की तैयारियों के संबंध में एक विशेष कार्यक्रम 23 से 26 जनवरी तक नगरीय स्वच्छता अभियान चलेगा। इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ आवश्यक तैयारियां करें। इस कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन काम करने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा। भारत पर्व का कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में शाम को आयोजित होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बच्चे शामिल होंगे और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में झांकियां प्रदर्शन, परेड प्रदर्शन का कार्य होगा। इसकी आवश्यक तैयारी करें। नगर पालिका कार्यक्रम के लिए मंच एवं टेंट की व्यवस्था करें। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भव्य झांकी तैयार करें। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
==================
सभी नियमित रूप से करें सूर्य नमस्कार – कलेक्टर श्री सिंह
उत्कृष्ट स्कूल में हुआ जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार
प्राणायाम और योग की विभिन्न मुद्राओं का किया अभ्यास
मंदसौर 12 जनवरी 23/ स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार उत्कृष्ट स्कूल मंदसौर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, श्री बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूल बच्चे उपस्थित थे। जिले सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षा संस्थान ,पंचायत और आश्रम-शालाओं में प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्र-गीत तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ एवं इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम और योग की विभिन्न मु्द्राओं का अभ्यास किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में विशेष सशस्त्र बल की 15वीं वाहिनी के मैदान पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को सुना।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास से हमारे तन के साथ मन भी स्वस्थ रहता है। अपने आपको कमजोर नहीं समझना चाहिए बल्कि मजबूत समझना चाहिए, तभी वह मजबूत बनेंगे।
==============
तेलिया तालाब में हुआ सूर्य नमस्कार
मंदसौर 12 जनवरी 23/ स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस के अवसर पर तेलिया तालाब मंदसौर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, श्री बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं युवा उपस्थित थे। सामुहिक सूर्य नमस्कार हुआ। इसके पश्चात प्राणायाम और योग की विभिन्न मु्द्राओं का अभ्यास किया गया।
==========
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मोहम्मद ने मोबाइल का व्यवसाय शुरू किया
मंदसौर 12 जनवरी 23/ मंदसौर के रहने वाले मोहम्मद के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कारगर साबित हुई। उन्हें अपने दोस्त की माध्यम से इस योजना के बारे में पता चला। उनका सपना था मैं 1 दिन मोबाइल का व्यवसाय शुरू करूंगा, लेकिन उसके लिए उनके पास इतने पैसे नहीं थे, कि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सके। लेकिन उनके दोस्त ने बताया कि तुम्हारे सपने को साकार पीएम मुद्रा योजना के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने लीड बैंक से संपर्क किया। जहां से उन्हें मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इसके पश्चात उन्होंने मुद्रा योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर उन्हें बैंक आफ बडौदा से 8 लाख का लोन प्राप्त हुआ। इस राशि से उन्होंने मोबाइल का व्यवसाय शुरू किया। मोहम्मद अल्पसंख्यक समुदाय से है। वे पढ़ लिख कर नौकरी की तलाश में थे। उन्होंने नौकरी के बारे में सोचना छोड़कर खुद का व्यवसाय स्थापित करने के बारे में सोचा। जिससे वे दूसरों को भी रोजगार दे सके। श्री मोहम्मद कहते हैं कि मैं अपने मोबाइल की दुकान से सभी तरह के मोबाइल बेचता हूं। जिससे मुझे प्रतिदिन अच्छी आमदनी प्राप्त हो जाती है। इसके माध्यम से मेरे घर का खर्चा भी बहुत अच्छा चल रहा है। मेरा परिवार पल रहा है। अब मुझे किसी प्रकार की चिंता नहीं। यह योजना मेरे लिए बहुत कारगर साबित हुई।
==============
स्वस्थ तन और मन के लिए सभी नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सम्बोधित किया
मंदसौर 12 जनवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में विशेष सशस्त्र बल की 15वीं वाहिनी के मैदान पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि जो जैसा सोचता है और करता है वह वैसा ही बन जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने आपको कमजोर नहीं समझना चाहिए बल्कि मजबूत समझना चाहिए, तभी वह मजबूत बनेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को समझाइश दी कि वे नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करें। सूर्य नमस्कार में सभी तरह के आसन शामिल हैं।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, कलेक्टर श्री टी इलैयाराजा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और विद्यार्थी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास से हमारे तन के साथ मन भी स्वस्थ रहता है। सब काम हाथों की लकीरों से नहीं बल्कि माथे के पसीने से संभव हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो हम ठान लेते हैं, वह कर ही लेते हैं। जैसे इंदौर वासियों ने ठान लिया तो इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बना लिया, जिसे देखने आज विदेशों से लोग आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने भी मध्यप्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की ठान ली है, तो ऐसा करके ही दम लेंगे।
==============
नि:शुल्क जॉंच शिविर का आयोजन 20 जनवरी को इंदौर में
रजिस्ट्रेशन के लिए मो. 9329442524 पर करें सम्पर्क
मंदसौर 12 जनवरी 23/ महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, भारतीय जैन संगठन, इण्डिया प्रोजेक्ट इंक अमेरिका एवं यूनिक सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल इंदौर के तत्वावधान में 20 जनवरी को यूनिक हास्पिटल इंदौर में कटे फटे होट एवं चिपके हुए तालू , चेहरे के दाग, पलकों की विकृति एवं कान, नाक की बाह्य विकृति वाले बच्चों के लिए नि: शुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में चयनित बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी 20 से 23 जनवरी तक अमेरिका के सुप्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा यूनिक हास्पिटल इंदौर में की जाएगी। रजिस्ट्रेशन हेतु मरीज मोबाइल नंबर 9329442524 पर संपर्क करें ।
==============
दो पहिया, तीन पहिया वाहनों के निर्माण में भारत विश्व में प्रथम
ऑटोमोबाईल निर्माण के लिए मध्यप्रदेश सर्व-सुविधायुक्त स्टेट
‘‘जी.आई.एस. में ऑटोमोबाइल एंड इंजीनियरिंग’’ सेशन सम्पन्न
मंदसौर 12 जनवरी 23/ आदिकाल हो या वर्तमान जब हम विकास की बात करते हैं तो सबसे पहले परिवहन की बात होती है और परिवहन की बात करें तो यह हमारे लिए गर्व की बात है कि दो पहिया और तीन पहिया वाहनों के निर्माण में भारत विश्व में प्रथम स्थान पर है। इंदौर के ब्रिलिएन्ट कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रथम दिन मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता सचिव श्री विवेक पोरवाल ने ‘‘ऑटोमोबाइल एंड इंजीनियरिंग’’ सेशन में बताया कि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारत दुनिया में टॉप 5 देशों में चीन, यूनाईटेड स्टेट और जापान के बाद चौथे स्थान पर है। उसके बाद साउथ कोरिया का स्थान है। ऑटोमोबाईल के क्षेत्र में श्री पोरवाल के बाद श्री राजेन्द्र सिंह सचदेवा, श्री सुधीर मेहता, श्री अजय सेबाकारी और श्री गौरव तनेजा ने अपने अनुभव साझा किेये।
मध्यप्रदेश ऑटोमोबाईल के लिए सर्वसुविधायुक्त
सचिव श्री पोरवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश ऑटोमोबाईल के क्षेत्र में निवेश करने वालों को समस्त सुविधाएँ 30 दिनों के अंदर प्रदान करेगा। प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए समस्त आवश्यक 45 सेवाएँ देने के लिए 9 विभागों का समूह तैयार है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत 24 दिनों के अंदर उद्योग के लिए भूमि का आवंटन किया जाएगा। मध्यप्रदेश में ईटीपी, यूटीप जू जैसी अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों की स्थापना के लिए ग्रीन औद्योगीकरण में सहायता के साथ पॉवर टैरिफ छूट और बिजली ड्यूटी छूट का प्रावधान,इलेक्ट्रिकल वाहनों के लिए विशेष पैकेज और विकलांग को रोजगार की पहल पर प्रोत्साहन दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
सवा लाख एकड़ का लैण्ड बैंक सुरक्षित
सहकारिता सचिव श्री पोरवाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में इन्वेस्टर्स के लिए सवा लाख एकड़ का लैण्ड बैंक सुरक्षित रखा गया है। ऑटोमोबाईल क्षेत्र में सड़कों की सुगमता अत्यधिक आवश्यक है। सुव्यवस्थित एवं सुरक्षितपरिवहन के लिए प्रदेश में 3 लाख कि.मी. क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। प्रदेश में तकनीकी क्षेत्र में मेन पॉवर की कमी नहीं है। दो लाख टेक्निकल ग्रेज्युएट युवा प्रतिवर्ष उपलब्ध हैं। बिजली की बात करें तो प्रदेश में 25 हजार 800 मेगावाट बिजली अतिरिक्त रूप से उपलब्ध है। साथ ही 100 एम.सी.एम. पानी औद्योगिक क्षेत्रों के लिए उपलब्ध हैं। यूँ कहें कि एक उद्योग के लिए आवश्यक बिजली, पानी जमीन, मेन पॉवर और पर्चेजर सभी मध्यप्रदेश में उपलब्ध है।
==================
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती मनाई
मन्दसौर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में 12 जनवरी, गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती मनाई गई।जिसमें उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किये।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने विवेकानंद जी के शैक्षिक विचारों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि एक अच्छा शिक्षक बनने के लिये अपने शिक्षक के दायित्व और कर्तव्यों को निभाने में कितनी भी चुनौतियों आये, दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर हमें उनका सामना करना चाहिए ।इस अवसर पर कार्यक्रम में समस्त स्टाफ़ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
================
राजीव गांधी षासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर ‘‘स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर परिचर्चा का आयोजन‘‘
राजीव गॉधी षासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द कैरियर गाइडेंस के अंतर्गत दिनांक 12.01.2023 को कम्प्यूटर विभाग द्वारा बी.सी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ‘‘स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर परिचर्चा‘‘ का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एल.एन.षर्मा के सफल मार्गदर्षन एवं कम्प्यूटर संकाय समन्वयक एवं डायरेक्टर ;ठब्।द्ध डॉ. आर.सी.डाड के कुषल नेतृत्व में किया गया, कार्यक्रम का आरम्भ छात्र यतिन्द्र भाटी के गीत ‘‘जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विष्व गगन‘‘ के द्वारा किया गया। इसके पश््चात छात्रा अंजलि जादव के द्वारा स्वामी जी के जीवन पर आधारित पंक्तिया ‘‘यदि किसी मकसद के लिये खडे़ रहो तो पेड़ की तरह और गिरो तो बीज की तरह ताकि दौबारा उगकर उसी मकसद के लिए जंग लड़ सको‘‘। कार्यक्रम में इनके अतिरिक्त युवराजसिंह, पूजा गुप्ता, चंचल सेठिया एवं ऋतिक सेठिया ने भी स्वामी जी के जीवन-दर्षन पर अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेष चंदवानी जी द्वारा कम्प्यूटर संकाय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी गई। इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में विभाग के प्रो. नरेन्द्र बंधवार, प्रो. सी.पी.आडवाणी, प्रो. मनीष सोनी, प्रो. मनीष तिवारी, प्रो. उष्मिता सोनी, प्रो. पृथ्वीराज सिंह राठौड़, प्रो. रविन्द्र रामावत, प्रो. गौरव सोनी एवं श्री अषफाक हुसैन का सराहनीय योगदान रहा।