सम्मानभानपुरामंदसौर जिला

जन अभियान परिषद द्वारा हिंदी की अंतरराष्ट्रीय पहचान व हमारा दायित्व पर भाषण प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन

==================================

भानपुरा- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अभियान परिषद की विभिन्न योजनाओं के तहत नगर में क्षेत्र की प्रतिभाओं के सम्मान कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदी दिवस पर स्थानीय सीएम राइस उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।

जिसमें विषय हिंदी को अंतरराष्ट्रीय पहचान वह हमारा दायित्व रखा गया उक्त विषय पर कई प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना अपना व्याख्यान दिया यह कार्यक्रम नवांकुर संस्था कुमरावत प्रतिभा सम्मान समिति के माध्यम से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला इकाई द्वारा रखा गया ।भाषण प्रतियोगिता के समय भानपुरा क्षेत्र के संपूर्ण विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के लगभग 600 से अधिक विद्यार्थी जोकि सीएम राइस स्कूल भानपुरा में कक्षा 9 से कक्षा बारहवीं तक अध्ययन रखें उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में प्राचार्य सुनील तिवारी के साथ साथ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था कुमरावत प्रतिभा सम्मान समिति के अध्यक्षअरुण भाना संरक्षक श्री पन्नालाल भाना एवं मोहनलाल मरमत समिति के सचिव किशोर मरमट के साथ-साथ नगर प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष लोकेश जांगड़े एवं विजय शर्मा प्रेस परिषद के सचिव करण भूटानी एवं सूर्य प्रकाश भट्ट के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अरुण भाना ने अपने उद्बोधन में बताया कि हिंदी को अंतरराष्ट्रीय पहचान के रूप में हमें लाना आवश्यक है जिस प्रकार आज अंग्रेजी को महत्व दिया जाता है उसके बजाय हिंदी भाषा को संपूर्ण विश्व आत्मसात करें हिंदी सीखने के लिए भारत में विदेशों से विद्यार्थियों का आगमन हो अंतर्राष्ट्रीय बोलचाल लेन देन व्यापार शिक्षा एवं नवीन टेक्नोलॉजी उद्योगों में हिंदी को प्रचलन में लाया जाना आवश्यक हो जाते हो जावे उसी कड़ी में हमारे जो भी दायित्व हूं उनका निर्वहन करना चाहिए विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी को अंतरराष्ट्रीय सम्मानित भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त हो इसी दिशा में हमारा प्रयत्न हीं हमारा दायित्व है कार्यक्रम में प्राचार्य सुनील तिवारी द्वारा बताया गया कि हिंदी विषय पर हम सभी शपथ लेवे की हिंदी को हमारे प्रत्येक क्षेत्र में स्पष्ट रूप से प्रयोग करेंगे तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र क्षेत्र में हिंदी को अधिक से अधिक प्रयोग किया जा कर इसे अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में मान्यता दिलवाने में हम सभी मिलकर कोशिश करेंगे।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹1000 द्वितीय पुरस्कार ₹500 तृतीय पुरस्कार ₹100 का रखा गया था।इस प्रतियोगिता में लगभग 20 प्रतिभागियों ने अपना व्याख्यान हिंदी के उक्त विषय पर दिया जिसमें भानपुरा क्षेत्र के ग्राम क वला लेडी कला नावली बाबुल्दा अंतरालिया कुकड़ेश्वर एवं भानपुरा आदि ग्रामों के प्रतिभागी थे कार्यक्रम में प्रेमचंद अहीर हिंदी विशेषज्ञ दुर्गा शंकर नगर हिंदी विशेषज्ञ श्रीमती किरण भूटानी निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।

अंत में निर्णायक मंडल द्वारा घोषित प्रथम पुरस्कार कक्षा बारहवीं के छात्र अरुण चंदेल कमला कक्षा नौवीं के छात्र को द्वितीय पुरस्कार अखिलेश रूद्र वालों तथा कक्षा बारहवीं के छात्र को तृतीय पुरस्कार अरविंद अहीर लेडी कला को नवांकुर संस्था कुमरावत प्रतिभा सम्मान समिति के अध्यक्ष अरुण भाना एवं सीएम राय विद्यालय के प्राचार्य सुनील तिवारी द्वारा प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन ललित गुप्ता माध्यमिक शिक्षक द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}