रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 8 जनवरी 2023

अतिक्रमण और भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही

रविवार को 52 करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई

रतलाम 08 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम प्रशासन द्वारा दूसरे दिन भी लगातार कार्रवाई करके 52 करोड़ 80 लाख रुपए मूल्य की बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रामको तथा भूमाफियाओं से मुक्त कराई गई। कार्रवाई में एसडीएम श्री संजीव पांडे, तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया आदि शामिल थे।

रविवार को की गई कार्रवाई में विरियाखेड़ी में 26 करोड़ मूल्य की 0.800 हेक्टेयर भूमि, ग्राम करौंदा में 5 करोड़ 50 लाख रूपए मूल्य की 2.200 हेक्टेयर भूमि, ग्राम घटला में 4 करोड़ 25 लाख रुपए मूल्य की 1.500 हेक्टेयर भूमि, ग्राम भटुनी में 4 करोड रुपए मूल्य की 0.350 हेक्टेयर एवं रतलाम कस्बे में 10 करोड़ रूपए मूल्य की 0.300 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई।

========================

राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का हुआ नागरिक सम्मान

रतलाम 08 जनवरी 2023/ कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद  गहलोत का रविवार को जावरा में युवाओं, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आत्मीयता से अभिनंदन किया गया। राज्यपाल का भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, संस्था समाधान, राठौर वीर सेना, अभिभाषक संघ, लायंस क्लब, एवं युवा व्यापारी एसोसिएशन संघ आदि ने शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं मोती की माला भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश दुग्ध संघ के संचालक श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, श्री धर्मचंद चपड़ोद, श्री प्रदीप चौधरी, श्री प्रकाश कोठारी, श्री  चंद्रप्रकाश ओस्तवाल,  डॉ.दिलीप शाकल्य, श्री कीर्ति शरण सिंह, श्री संतोष मेड़तवाल, श्री यश जैन, श्री धर्मेंद्रसिंह तोमर, श्री प्रहलादसिंह हाडा, श्री सुनील राठौर, श्री पुखराज बिड़वान, श्री जगदीश वीर, श्री अनु मलिक, श्री दशरथ कसनीया, श्री फिरोज शुफ़ि, श्री गोपाल गुर्जर, कृष्णा जोशी, श्री लीलाधर दायमा, श्रीमती सुधा मेहरा, श्री जगदीश राठौर, श्रीमती निर्मला हाडा, श्रीमती मधुबाला राठौर, श्रीमती किरण सोनी आदि उपस्थित रहे।

स्नेह मिलन समारोह में सम्मिलित हुए

जावरा प्रवास पर आए कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत जैन समाज के स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।  जैन समाज के स्नेह मिलन समारोह की अध्यक्षता रतलाम नगर विधायक श्री चैतन्य कश्यप ने की। इस अवसर पर राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत, रतलाम विधायक श्री चैतन्य काश्यप, आलोट के पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, गीतकार श्री चिंतन बाकीवाला, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री सुशील कोचट्टा एवं संस्था के संरक्षक श्री अजीत लालवानी ने विचार व्यक्त किए।

=============================

से 19 जनवरी तक होगा साइबर सुरक्षा जागरुकता सत्र का आयोजन

रतलाम 08 जनवरी 2023/ वर्तमान में कार्यालयीन एवं व्यक्तिगत कार्यों के निष्पादन में इंटरनेट, कम्प्युटर व मोबाइल के प्रयोग में निरन्तर वृद्धि हो रही है। साथ ही इन तकनीकी माध्यमों से साइबर अपराधों की संख्या भी बढ रही है। साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालने के लिए शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए ई-दक्ष केन्द्र पर साइबर सुरक्षा जागरुकता सत्र का आयोजन 9 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। जागरुकता सत्र में साइबर एक अपराध, साइबर अपराध के प्रकार एवं उदाहरण, वर्तमान में प्रचलित साइबर आतंक, साइबर सुरक्षा एवं सावधानियां, साइबर कानून के बारे में संक्षिप्त जानकारी, साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायत दर्ज हेतु प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।

============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}