नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरियो का सिलसिला

**********************
पिपल्या जौधा(मानसिंह डाँगी) नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में चोरिया होना आम बात हो गई है और इससे भी खास बात यह है कि पुलिस ने अब तक चोरियों को ट्रेस करने में कोई खास रुची नहीं दिखाई हैं ।
नापाखेड़ा निवासी जुझारसिंह पिता मोतीसिंह डांगी ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी 3HPकी विद्युत मोटर हमारे (रणायरा की तरफ वाले)निजी कुवे पर सोयबीन, मुगफ़ली,मक्का आदि फसल बारिश नहीं होने के कारण सिचाई हेतु मोटर कुवे पर रखी हुई थी जो की पिछले दिनों दिनाक: 05-09-2023 शाम से 08-09-2023 रात के बिच चोरी हो गई, में दिनांक 05-09-2023 को दोपहर तक मक्का, मुफलि की फसल सिचाई कर आया था उसके बाद रोज पानी बरसाने लगा तो मेने मोटर नहीं चलाई और जब फिर 09-09-2023 को सुबह में मोटर चलाने गया तब मेने मोटर चलाने हेतु वायर लगाये तो मोटर नहीं चली इस पर मेने केबल व पाइप खीचकर देखा तो पता चला की चोरो द्वारा मोटर की केबल और पाइप काटकर मोटर की जगह पत्थर बांध कर फिर से वेसा का वेसा किया हुआ था मुझे लगता है की चोरो से गाँव का ही कोई खबरी चोरी करवा रहा है क्योकि मेने मोटर चलाई उससे कई दिन पहले भी मोटर वही थी पर मोटर चलने के बाद ही मोटर चोरी हो गई, किसान ने चोरो को पकड़कर आवश्यक कार्यवाही कि मांग की है क्यों की हमारे उसी कूए से पिछले वर्ष मेरे भाई की मोटर भी चोरी हुई थी और उससे पहले पास के ही कुवे से मेरे एक और भाई की मोटर चोरी हो गई और खेत पर रखे कंडे भी चोरी हुवे थे जिसकी रिपोर्ट भी पहले की थी जिसका अभी तक पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है जबकि अबतक इस प्रकार अलग-अलग साल में हमारी 3 विद्युत मोटर चोरी हो चुकी है जिन चोरियों को भी नारायणगढ़ पुलिस आजतक ट्रेस नहीं कर पाई है । इससे ही अनुमान लगाया जा सकता है कि नारायणगढ़ पुलिस चोरियों को ट्रेस करने को लेकर किसनी सजग है।