
विधायक कालूराम मेघवाल के प्रयासों से बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डग विधानसभा को दी कई सौगातें
डग(संजय सिंघल)-डग विधायक कालूराम मेघवाल के लगातार प्रयासों से विधानसभा में बजट सत्र 2025- 26 वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार ने विधानसभा क्षेत्र डग के लिए कई सौगातें की घोषणा की कोटा- झालावाड़ फोर लाइन से गरोठ- उज्जैन फोर लाइन तक वाया सुकेत, पिपलिया, भवानी मंडी, मिश्रौली, पगारिया, डग, जामुनिया सड़क सुदृढीकरण के लिए 22 करोड 89 लाख रुपए व डग क्षेत्र के कई सामाजिक व व्यापार संघ विधायक सहित सरकार को डग को नगर पालिका बनाने के लिए ज्ञापन भी दिया।
जिस पर ग्राम पंचायत डग को नगर पालिका में क्रमोन्नत करने की घोषणा से कस्बे में खुशी है व आमजन तथा संगठनों ने विधायक का आभार भी व्यक्त किया तथा तीसरी व महत्वपूर्ण चंबल एवं छोटी काली सिंध नदी के संगम के पास दो लिफ्ट इंटेक बनाकर चंबल, छोटी काली सिंध, क्षिप्रा नदी के मध्य के क्षेत्र व प्रेशर आधारित सिंचाई प्रणाली विकसित करने की कार्य की योजना की डीपीआर के लिए एक करोड रुपए की घोषणा की गई जो क्षेत्रीय विधायक कालुराम मेघवाल के अथक प्रयासों द्वारा भूमि विकास बैंको में ऋण हेतु वन टाइम सेटलमेंट की घोषणा भी की गई।