
============================
चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के प्रथम जोन समिति,(बिहार,झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल) के संयुक्त समन्वयक श्री बब्लु कुमार जी का कहानी रिकॉर्ड बुक “अचीवर्स ऑफ द ईयर” बुक मे प्रकाशित हुई है। उनकी जीवनी गाथा है, जो की श्री बब्लु कुमार का जन्म बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले मे 3 जुलाई 1999 ई0 को हुआ। उनके माता श्रीमती सुलोचना देवी ग्रहणी एवं पिता श्री सुरेन्द्र दास पेशे से मजदूर और उनका परिवार भी बड़ा है परिवार मे 4 बहन और 3 भाई संख्या मे कूल 9 सदस्य है। भाई मे सबसे बड़े श्री बब्लु कुमार है। पिता श्री सुरेन्द्र दास मेहनत- मजदूरी करते हुए अपने सभी बच्चो को शिक्षित और संस्कारी बनाए है। श्री बब्लु कुमार बचपन से बहुगुणा शिक्षा के साथ-साथ खेल और समाज सेवा मे ललक रखने वाले इसी बीच समय के साथ अपने गांव के विद्यालय, महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त किया। और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने के लिए अनेको कार्यक्रम किए। साथ ही अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिला, राज्य और देश को गौरवान्वित किया। इसी बीच सामाजिक संगठन चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन से वर्ष 2021 मे जुड़े। फाउंडेशन के बिहार राज्य समिति के अध्यक्ष के रूप मे कार्य आरंभ किया। कार्य करने के दौरान उनके कार्यो को देखते हुए, उन्हे राष्ट्रीय समिति के द्वारा राज्य स्तरीय वेस्ट लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया। एवं वर्ष 2022 मे फाउंडेशन के प्रथम जॉ़न समिति ( बिहार,झारखंड,उड़ीसा और पश्चिम बंगाल समितियों ) के संयुक्त समन्वयक कि जिम्मेवारी दी गई। और जब फाउंडेशन के खेलों के क्षेत्र का विभाग बनाया गया, तब बब्लु कुमार जी को खेल के प्रति समर्पण और जानकारी के आधार पर फाउंडेशन के खेल विभाग के डायरेक्टर के रूप मे चयन किया गया।
फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ जी, तथा फाउंडेशन के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दिया।