मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 सितम्बर 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////////////

घर से लापता युवती का शव कुएं में मिला, जांच शुरू की

नाहरगढ़ ।थाना क्षेत्र के ग्राम आरडी में मंगलवार की देर शाम 19 वर्षीय युवती का शव कुएं से मिला।

जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान राधा पिता मांगूसिंह सौंधिया निवासी आरडी के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि राधा सोमवार से घर से लापता थीं। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार की रात 7 बजे गांव के पास कुएं में उसका दुपट्टा तैरता दिखाई दिया। संदेह होने पर ग्रामीणों ने कुएं में बलाई डालकर खोजबीन की, जिसके बाद अंदर शव होने की पुष्टि हुई। सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना प्रभारी प्रभात गौड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकाला और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवाया गया।

थाना प्रभारी गौड ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने जिस युवक पर आशंका जताई थी, वह घर पर ही मिला। प्रथम दृष्टया यह मामला कुएं में गिरने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवती की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा – पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

==============

अब मंदसौर प्रधान डाकघर में सोमवार से शनिवार रात्रि 8 बजे तक डाक बुकिंग की सुविधा उपलब्ध

मंदसौर 9 सितंबर 25/ मंदसौर डाक संभाग के अधीनस्थ मंदसौर प्रधान डाकघर को रात्रिकालीन डाकघर घोषित किया गया है। डाकघर अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब नागरिकों की सुविधा को देखते हुए प्रधान डाकघर में रात्रिकालीन समय में डाक बुकिंग हेतु एक काउंटर का संचालन किया जाएगा।

प्रधान डाकघर का नया समय सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में नागरिक स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री एवं पार्सल जैसी सेवाओं का लाभ सहजता से ले सकेंगे।

इस व्यवस्था से कामकाजी लोगों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को समयानुसार डाक सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में और अधिक सुविधा होगी।

==========

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण

मंदसौर 9 सितंबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 12 सितंबर को प्रस्तावित मल्हारगढ़ एवं गांधी सागर भ्रमण कार्यक्रम है। इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना ने आज शासकीय महाविद्यालय मल्हारगढ़ एवं गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने हेलीपैड स्थल, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मंच, आमसभा स्थल की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी व्यवस्थाएँ समय रहते पूर्ण होनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि, विद्युत विभाग कार्यक्रम के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करे। स्वच्छता एवं नगर निकाय विभाग कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं चलित शौचालय की व्यवस्था करे। पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था, पार्किंग एवं सुरक्षा प्रबंधन को व्यवस्थित रूप से लागू करे। एसडीईआरएफ एवं गोताखोर दल को तैनात करने के निर्देश दिए गए ताकि जल क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी स्पष्ट रूप से लगाई जाए तथा समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य किया जाए।निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बघेल, श्री राजेश दीक्षित सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

=====

जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों ने 69 आवेदकों की समस्याओं को सुना

मंदसौर 9 सितंबर 25/ सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 69 प्रकरणों की सुनवाई अधिकारियों द्वारा की गई। जनसुनवाई में आए कुछ प्रमुख प्रकरणों में गरनाई निवासी किशनलाल द्वारा निजी मकान पर कब्जा एवं सरकारी भूमि तथा कुएँ पर अतिक्रमण की शिकायत की गई, जिस पर तहसीलदार मल्हारगढ़ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पिपलियामंडी निवासी चोथमल ने धोखाधड़ी कर ऋण पास करने की शिकायत प्रस्तुत की, जिस पर एलडीएम मंदसौर को जांच कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार पिपल्या मुजावर निवासी लोकेन्द्रसिंह ने शासकीय भूमि से कृषि लाभ लेने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर तहसीलदार दलौदा को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में भूमि की नकल प्रदाय, विकलांगता प्रमाण पत्र वितरण, फसल बीमा राशि स्वीकृत करने, अर्जित अवकाश की राशि भुगतान, विद्युत कनेक्शन विच्छेद, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण एवं तालाब पर मत्स्य समिति से संबंधित आवेदन सहित विभिन्न प्रकार के प्रकरण प्राप्त हुए।

=========

सुरेन्द्र पटवा का गिरफ्तारी वारंट जारी

पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा के भतीजे, पूर्व मंत्री व रायसेन जिले की भोजपुर सीट से भाजपा विधायक सुरेन्द्र पटवा का गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। पटवा पर चैक बांस के कई केस चल रहे हैं। इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट ने आज यह नोटिस कर सीबीआई व एसीबी को आदेश दिया है कि पटवा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।

==============

स्कूलों मे निकल रहे सांप

टकरावद मे एक को डसा तो झारडा व लूनाहेड़ा मे पकड़े

आजकल बारिश के कारण सांपो के बिल बंद होने से वह बाहर घूमने लगे हे कल सोमवार को भी शासकीय हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल मे चपरासी को सांप ने काट लिया जिसे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जिनके स्वास्थ मे सुधार तो आज शासकीय हाई स्कूल झारडा व शासकीय प्राथमिक विद्यालय लूनाहेड़ा विद्यालय मे भी सांप निकले जिन्हे पकड़ा गया आजकल बारिश के समय मे स्कूलों के आसपास बड़ी बड़ी घास होने व समय पर साफ सफाई नहीं होने से स्कूलों मे भी जहरीले जानवरो का भय बना रहता हे

==========

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से संबल 2.0 योजना अंतर्गत जिले के 146 श्रमिक परिवारों को 3 करोड़ 5 लाख की अनुग्रह सहायता राशि वितरित की

मंदसौर 9 सितंबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ने मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना अंतर्गत 7 हजार 953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदसौर जिले के कुल 146 श्रमिक परिवारों को 3 करोड़ 5 लाख की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय की गई। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी कक्ष, मंदसौर में किया गया। कार्यक्रम में जलपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री रामप्रताप सिंह पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर, श्री शुभम पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर मंदसौर, श्रम अधिकारी सहित संबंधित विभागीय कर्मचारी एवं संबल योजना के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री का उद्बोधन एवं संवाद वर्चुअल माध्यम से देखा और सुना।

=========

गौ-शालाऔं को स्वावलंबी बनाना जरूरी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश में देसी नस्ल के गौपालन को किया जाए प्रोत्साहित

गौशालाओं के प्रबंधन में धार्मिक संस्थाओं और दानदाताओं को जोड़े

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड की बैठक

मंदसौर 9 सितंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आत्मनिर्भर गौशाला, प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। गौ-शालाएं गोबर, गौमूत्र आदि अपशिष्ट से धन अर्जित कर संपन्न बन सकती हैं। स्वावलंबी गौशालाएं विकसित करने के लिए दुग्ध उत्पादों सहित गौमूत्र-गोबर आदि से निर्मित सामग्री के विक्रय की व्यवस्था विकसित की जाए। साथ ही गौशालाओं में उपलब्ध स्थान का उपयोग सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन के लिए भी किया जाए। प्रदेश के विभिन्न अंचलों में स्थानीय परिवेश के अनुरूप देसी नस्ल के गौपालन को प्रोत्साहित किया जाए। गौशालाओं के प्रबंधन में धार्मिक संस्थाओं और दानदाताओं को जोड़े। प्रदेश में उपलब्ध पशुधन के अनुपात में पशु चिकित्सकों की संख्या कम है। गौवंश के बेहतर प्रबंधन और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए पशु चिकित्सकों की संख्या में बढ़ोतरी आवश्यक है। इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह निर्देश मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड की मंत्रालय में सोमवार को हुई बैठक में दिए। पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुसार प्रदेश में देसी नस्ल के गौपालन को प्रोत्साहित करने के लिए गिर, साहीवाल, मालवी और नागौरी नस्ल के पशुधन को प्रोत्साहित किया जाए। प्रदेश के जनजातीय अंचलों में भी गौपालन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आवश्यक नवाचार किए जाएं। प्रदेश में पशुपालन-कृषि-उद्यानिकी तथा नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में समन्वित रूप से कार्य करने से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी और दुग्ध उत्पादन की दिशा में भी प्रदेश, देश के शीर्षस्थ राज्यों में शामिल हो सकेगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि गौसंवर्धन बोर्ड द्वारा गौशाला समितियों के बैंक खातों में राज्य स्तर से सीधे राशि अंतरित की जा रही है। बोर्ड द्वारा 937 नवीन गौशालाओं की स्थापना उपरांत पंजीयन किया गया है, जिसमें एक लाख 10 हजार गौवंश को आश्रय प्राप्त है। वर्ष 2024-25 में विदिशा, देवास, आगर-मालवा, ग्वालियर, दमोह, सतना तथा रीवा में बायोगैस सह जैविक खाद निर्माण संयंत्र स्थापित किए गए। नगर निगम ग्वालियर, इंदौर तथा उज्जैन ने वृहद गौशालाओं का संचालन आरंभ किया गया है। भोपाल और जबलपुर में गौशालाओं की स्थापना का कार्य जारी है। बैठक में स्वावलंबी गौशालाओं की स्थापना की नीति की प्रगति पर भी समीक्षा हुई।

==

मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य इलेक्ट्रिक वाहन संवर्धन बोर्ड का होगा गठन

ईवी मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की क्षमता है मध्यप्रदेश में

मंदसौर 9 सितंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन परिवहन के भविष्य का प्रतिनिधित्व करने के लिये तैयार हो रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। जलवायु परविर्तन से लड़ने के वैश्विक जनादेश और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण लक्ष्यों को हासिल करना मध्यप्रदेश की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व ईवी दिवस पर लोगों से कार्बन उत्सर्जन कम करने और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है। इलेक्ट्रिक वाहन जनसहयोग से कार्बन उत्सर्जन को कम करने में तेजी लाने के लिए सबसे प्रभावी समाधान हैं।

मध्यप्रदेश में जल्दी ही इलेक्ट्रिक वाहन संवर्धन बोर्ड का गठन किया जायेगा। यह अंतर विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने और विभिन्न मुददों का समाधान निकालने के लिए जिम्मेदार होगा। मध्यप्रदेश को स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग में आदर्श राज्य बनाने और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश की इलेक्ट्रिक वाहन नीति में रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क में छूट के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिये वित्तीय प्रोत्साहन दिया जायेगा। चार्जिंग और स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लगाने में तेजी लाने के प्रयासों को भी प्रोत्साहन दिया जायेगा।

ईवी और ईवी संबंधित पाठयक्रम होंगे शुरू

प्रदेश में ईवी उदयोग के लिए आवश्यक कौशल के साथ कार्यबल तैयार करने के लिए नीति में इंजीनयिरिंग कालेजों और आईटीआई में ईवी और ईवी संबंधित पाठयक्रम भी शुरू किये जायेंगे। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन को ईवी मॉडल सिटी के रूप में स्थापित किया जायेगा।

मध्यप्रदेश का लक्ष्य है कि 2070 तक भारत को अपने शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करे और स्वयं को कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने वाले राज्यों में पहला स्थान हासिल करे।

प्रदेश में वायु गुणवत्ता के सुधार एवं पेट्रोल, डीजल वाहनों पर निर्भरता को कम करने तथा इलेक्ट्रिक चार्जिंग अधोसंरचना के निर्माण के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मध्य्प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीरकल नीति-2025 का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत वर्ष 2030 तक प्रदेश में कुल पंजीकृत 02 पहिया, 03 पहिया, चार पहिया वाहन एवं बस के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकृत के लिए क्रमश: 40%, 80%, 15% एवं 40% का लक्ष्य रखा गया है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टे्शन जैसे:- स्माल, मीडियम और लार्ज चार्जिंग स्टेशन के लिए 10 लाख रूपये तक, अनुसंधान, नवाचार एवं कौशल विकास के लिए 2 करोड़ रूपये, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के लिये 5 लाख रूपये तक और 02 पहिया, 03 पहिया एवं कार के लिए रेट्रोफिटिंग अंतर्गत 25 हजार रूपये तक के वित्तीय प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थांन भोपाल द्वारा 9 सितंबर को विश्व ईवी दिवस पर लोगों में जागरूकता लाने ईवी कार्यशाला विद्युत 25 और इलेक्ट्रि‍क आटो एक्सपो का आयोजन मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल में किया जा रहा है।

ईवी उद्योग के विकास को बढ़ावा देने में मध्यप्रदेश अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार है। ईवी सेगमेंट को बढ़ता देख आम लोगों में उत्साह है कि भविष्य में मध्यप्रदेश ईवी मैन्यूफैक्चरिंग हब बनेगा। मध्यप्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण का केंद्र बनने की क्षमता है। यहां सभी प्रकार की सहयोगी अधोसंरचनाएं मौजूद हैं। निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर की मौजूदगी जरूरी है, जिसमें बैटरी निर्माण सुविधाएं, असेंबली प्लांट और सप्लाई चैन नेटवर्क शामिल हैं। मध्यप्रदेश में इसकी भरपूर सभावनाएं हैं।

भारत में लिथियम खनन का काफी विकास हुआ है। देश के भीतर लिथियम की उपलब्धता से मौजूदा हालात पूरी तरह बदल सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी का सबसे महत्वपूर्ण घटक है। भारत में हाल ही में खोजे गए लिथियम के भंडार से आयात पर निर्भरता में कमी आने के साथ-साथ पूरे ईवी सप्लाई चैन को मजबूती मिलने की संभावना है। इसका सबसे बड़ा लाभ मध्यप्रदेश को होगा।

ईवी का उपयोग न केवल ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और उपयोग की लागत को कम करता है बल्कि वितरण दक्षता भी बेहतर बनाता है। प्रदूषण को कम करने और स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण के लिए ईवी को अपनाना प्रासंगिक है। मध्यप्रदेश में इसके रूझान दिख रहे हैं। समुदायों और ग्राहकों में जागरूकता बढ़ रही है।

भारत दुनिया में दो पहिये वाले वाहनों का सबसे बड़ा निर्माता हैं। विद्युत वाहन इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ़्टवेयर का मिश्रण है और मध्यप्रदेश का इन दोनों में अच्छा प्रदर्शन है। मध्यप्रदेश में प्रतिभा, अच्छा वातावरण और सरकार के समर्थन से इलेक्ट्रिक वाहन हब बनने को तैयार हो रहा है।

====================

नागरिकों की सेवा ही हमारा धर्म, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पर्व : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की तैयारियों की समीक्षा

मंदसौर 9 सितंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में आगामी 17 सितम्बर से सेवा पर्व मनाया जाएगा। सेवा पर्व का समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती को होगा। इस दौरान प्रदेश में नागरिक सेवाओं और सुविधाओं की बेहतरी और इन्हें सहज रूप से नागरिकों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सरकार जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को सेवा पर्व के रूप में मनाकर नागरिकों तक सेवाओं के सुगम प्रदाय की व्यवस्था करेगी। इस दौरान जिलों में भी सेवा गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पर्व के दौरान सरकार सुशासन का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए शासकीय सेवाओं की रिस्पॉन्सिबल डिलेवरी सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस अभियान में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठन सभी अपनी भागीदारी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से कहा कि वे आपसी तालमेल से सेवा पर्व का आयोजन करें और समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए जनसामान्य को भी इस अभियान से जोड़ें। उन्होंने कहा कि इस अभियान की थीम ‘स्वच्छोत्सव’ है। अभियान का केन्द्रीय विषय ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ है, इसलिए पूरे अभियान के दौरान रक्तदान शिविर लगाने सहित स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को मंत्रालय में 17 सितम्बर से प्रदेश में शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान (सेवा पर्व) के संदर्भ में की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जनता से जुड़े 7 प्रमुख विभागों की महती जिम्मेदारी है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को जन-जन का अभियान बनाने के लिए सभी तैयारियां करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण अभियान के दौरान वे स्वयं जिलों के भ्रमण में रहेंगे और हेलीकॉप्टर से किसी भी जिले में औचक रूप से उतरकर वहां हो रहे सेवा पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नागरिकों की सेवा ही हमारा मूल धर्म है। प्रदेश में सुशासन हमारा संकल्प है। इस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 17 सितम्बर से हम अपने इस संकल्प को पर्व के रूप में मनाएंगे। सेवा पर्व को जन-जन का अभियान मनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों को उनकी जरूरत के अनुसार सेवाओं और सुविधाओं का त्वरित प्रदाय ही सेवा पर्व का परम लक्ष्य है। दो अक्टूबर (गांधी जयंती) को इस पर्व का समापन समारोहपूर्वक किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पर्व के दौरान 17 से 24 सितम्बर तक रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसी दौरान स्वास्थ्य शिविर भी लगेंगे। एक पेड़ मां के नाम एवं मां की बगिया के तहत पौधरोपण भी किया जाएगा। पर्व के दौरान नए नमो पार्क, नमो बाग, नमो वन, नमो उपवन बनाए जाएंगे। 27 सितम्बर को नमो मैराथन आयोजित की जाएगी। पर्व के दौरान विकास मेले एवं प्रदर्शनी के अलावा विद्यार्थियों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा‍कि सेवा पखवाड़ा आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को सुशासन का लाभ दिलाना है। इस दौरान रोजगार आधारित कामों का प्रचार-प्रसार किया जाए और समाज के सभी वर्गों के लोगों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व के दौरान ही 22 सितम्बर को नवरात्रि पर्व और 02 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। इसलिए इन पर्वों के दौरान भी सेवा पखवाड़ा अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसानों के हित में सरकार द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में भी बताया जाए। किसानों को खाद वितरण, आपदा राहत वितरण की जानकारी दी जाए। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य श्री गुलशन बामरा ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक पूरे देश में आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जायेगा। साथ ही आदि सेवा पर्व भी मनाया जाएगा। आदि सेवा पर्व के दौरान सभी जनजातीय बहुल गांव के लोग अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में गांव के विकास के बारे में चर्चा-परिचर्चा करेंगे। गांव की विकास योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार जनजातीय बहुल ग्राम पंचायतों में आदि सेवा केन्द्र बनाए जाएंगे। इन सेवा केन्द्रों को जनसमस्या/जनशिकायत निवारण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। दो अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर विकास योजना का अनुमोदन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संपूर्ण सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान उनके विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों एवं सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे, अपर मुख्य सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मंडलोई, अपर मुख्य सचिव गृह श्री शिव शेखर शुक्ला, सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

==================

पर्यावरण की स्वच्छता के लिए समाज और सरकार करें साझा प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

उज्जैन और जबलपुर में जू कम रेस्क्यू सेंटर के निर्माण में लाएं गति

स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ और समृद्ध बनेगा मध्यप्रदेश

भोपाल में बॉयो डायवर्सिटी पार्क की स्थापना की तैयारी

मुख्यमंत्री ने की पर्यावरण विभाग की गतिविधियों की समीक्षा

मंदसौर 9 सितंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पर्यावरण की शुचिता बनाये रखना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण से ही प्रदेश के हर नागरिक का जीवन स्वस्थ और समृद्ध बनेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी विभाग आपसी सामंजस्य और सहयोग के साथ कारगर कदम उठाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल एवं वायु की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इन दो विशेष घटकों की शुद्धता पर ही संपूर्ण पर्यावरण की स्वच्छता निर्भर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को मंत्रालय में पर्यावरण विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन और जबलपुर में जू कम रेस्क्यू सेंटर की स्थापना होनी है। इस कार्य में गति लाएं और जल्द से जल्द इस कार्य को अंजाम दिया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पर्यावरण की शुद्धता से ही हम सबका जीवन सुरक्षित रह सकता है और यह संदेश समाज तक भी पूरी जिम्मेदारी से पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की बेहतरी केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज को भी आगे आना होगा। समाज और सरकार के साझा प्रयास ही पर्यावरण को स्वच्छ और संरक्षित बनाए रख सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े तालाब में डल झील की तरह शिकारे चलाने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी की जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन एक वृहद विषय है। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य आधारित कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर के अलावा जबलपुर, रीवा, सागर एवं खजुराहो में भी हीट कंट्रोल के लिए एक्शन प्लान बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाए। मुख्यमंत्री ने हर्ष जताते हुए कहा कि प्रदेश में अमरकंटक, पचमढ़ी और पन्ना पहले से ही यूनेस्को बायोस्फियर रिजर्व घोषित हैं। इसके अलावा अब कान्हा, पेंच एवं बांधवगढ़ को भी यूनेस्को बायोस्फियर रिजर्व घोषित कराने के लिए समुचित कार्यवाही की जाए।

अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री अशोक वर्णवाल ने भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में करीब 100 हेक्टेयर क्षेत्र में स्टेट ऑफ द आर्ट के सहयोग से बॉयो डायवर्सिटी पार्क की स्थापना करने की विभागीय योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह संभवत: देश का पहला बॉयो डायवर्सिटी पार्क होगा। यह अहम जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसे देश का मॉडल बॉयो डायवर्सिटी पार्क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोपाल शहर को जैव विविधता के संरक्षण के मामले में एक नई पहचान देने वाले इस नवाचार के लिए सभी कार्यवाहियां तेजी से पूरी की जाएं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री वर्णवाल ने बताया कि बड़े तालाब में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही मानसून अवधि के बाद की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रदूषण फैलाने वाले अर्थात् लाल श्रेणी के उद्योगों की संख्या घट गई है, इससे पर्यावरण और बेहतर हुआ है। उन्होंने बताया कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत प्रदेश के पहले से शामिल 7 शहरों के अलावा 3 नए शहरों मंडीदीप, सिंगरौली और पीथमपुर को भी इस प्रोग्राम में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन स्थित विक्रम उद्योगपुरी में भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने बताया कि पिछले छह माह में विभाग द्वारा यूनियन कार्बाइड के अपशिष्ट का सुरक्षित रूप से भस्मीकरण कराया गया। रियल टाइम क्रॉप बर्निंग मॉनीटरिंग के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित कर इसका डाटा पब्लिक पोर्टल पर प्रसारित किया गया। प्रदेश के सभी जिलों के लिए राज्य पर्यावरण योजना एवं जिला पर्यावरण योजना का अपडेट पोर्टल उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रदूषणकारी उद्योगों एवं संक्रामक कचरे (बॉयो मेडिकल वेस्ट) के समुचित निपटान

===========

शासन द्वारा नियुक्त आई.क्यू.सी. की टीम ने कायाकल्प 1 एवं 2 के अंतर्गत नपा के द्वारा बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता पाई उत्तम, सड़कों के निर्माण बेहतर तरीके से करने पर बधाई दी

मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की परिषद के कार्यकाल में कायाकल्प 1 एवं 2 के अंतर्गत नपा परिषद मंदसौर के द्वारा जिन सड़कों का निर्माण किया गया है उन सड़कों की गुणवत्ता जांच हेतु शासन द्वारा नियुक्त टीम (इण्डिपेंडेंड क्वालिटी कंट्रोल-आई.क्यू.सी.) ने मंगलवार को नपा की तकनीकी टीम के साथ कायाकल्प योजना अंतर्गत बनी सड़कों का निरीक्षण किया और इन सड़कों की सामग्री के नमुने भी लिये। प्रारंभिक जांच एवं निरीक्षण में आई.क्यू.सी. की टीम ने मंदसौर नगर में पर्याप्त कायाकल्प 1 एवं 2 के अंतर्गत बनी सभी सड़कों की मोटाई, केम्बर, डामर कन्टेन्ट उत्तम क्वालिटी का पाया। निरीक्षण के मौके पर पांच सदस्यीय टीम के हेड श्री सुमेश बन्जल (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) ने सड़कों की गुणवत्ता को शासन के मापदण्डों के अनुरूप पाया। यह उल्लेखनीय है कि श्री सुमेश बंजल नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर है और पूरे देश में जो राजमार्ग बनते है उनकी क्वालिटी कंट्रोल का कार्य देखते है। श्री बन्जल ने नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, नपा परिषद एवं नपा की तकनीकी टीम को सड़कों का निर्माण कार्य बेहतर तरीके से करने पर उन्हें बधाई दी। श्री बन्जल की टीम ने स्टेशन रोड़, माल गोदाम रोड़, पोस्ट आफीस रोड़, लालघाटी रोड़, रामटेकरी मेन रोड़ से कलेक्टर निवास तक रोड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया और रोड़ की गुणवत्ता की प्रशंसा की।
======

पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत श्रुतलेख, सुलेख एवं लघु कथा लेखन प्रतियोगिता संपन्न

मंदसौर। पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के हिन्दी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत श्रुतलेख, सुलेख एवं लघु कथा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई‌। संस्था प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे ने बताया कि आज के समय में विद्यार्थी मोबाइल पर अपने नोट्स संधारित कर लेते हैं और हर बात में लिखने की जगह उसका फोटो खींचकर अपने पास रख लेते हैं ऐसे में उनकी लिखने की आदत छुटती जा रही है। ऐसे समय में विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु इस प्रकार की प्रतियोगिता होना आवश्यक है इससे विद्यार्थियों को अपना स्वमूल्यांकन करने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ .जे.एल. आर्य ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आगामी दिवसों में काव्य पाठ, सामान्य ज्ञान, भाषण, निबंध आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 08 सितंबर 2025 को आयोजित श्रुतलेख एवं सुलेख प्रतियोगिता में अर्चना कटारिया पिता देवीलाल प्रथम, दुर्गा मालवीय पिता मदनलाल द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर उर्मिला मीणा पिता मदनलाल रहें। वहीं दिनांक 09 सितंबर 2025 को हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत ‘लघु कथा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई‌ जिसमें प्रथम स्थान कु.अर्चना कटारिया पिता देवीलाल, द्वितीय स्थान देवांशु नलवाया पिता कमलेश एवं तृतीय स्थान पर शुभम पिता अशोक रहें। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहें।
===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}