सेवामंदसौर जिलासुवासरा
सेंट्रल बैंक द्वारा मिडिल स्कूल भेंसोला में स्वेटर वितरित

=============0========
सुवासरा (नि प्र)- सुवासरा के समीपस्थ ग्राम भेसौला मिडिल स्कूल में सेंट्रल बैंक के मैनेजर चंद्रमणि कटारा एवम सहायक प्रबंधक नितेश अग्रवाल ने सभी 62 विधार्थियो को स्वेटर वितरित किए।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरपंच कमल सिंह तंवर कैलाशचंद्र फरक्या कन्या माध्यमिक विद्यालय सुवासरा जनशिक्षक अनवर हुसैन रंगरेज संस्था प्रभारी बालकृष्ण प्रधान उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन द्वारा किया गया।