BSW के विद्यार्थियों ने साफ- सफाई कर ली स्वच्छता की शपथ

लालच में आने के कारण बढ़ रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले
सीतामऊ। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षा में 22 सितम्बर रविवार को ऑनलाइन धोखाधड़ी के जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय सरसकुंवर विद्यालय सीतामऊ में स्कूल परिसर की सफाई की गई । साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेता क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया दॄवारा पोषित स्वधार योजना के कार्यक्रम समन्वयक राधेश्याम पंवार ने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर हमें तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या 14448 पर संपर्क करना चाहिए। शिक्षित लोगों में भी लालच के कारण धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। लॉटरी लगने, लुभावने वादे एवं अनजान लिंक पर हमें कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए । श्री पंवार ने शासकीय विभागो की पेंशन योजना ,बीमा योजना सहित शासकीय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक नारायणसिंह निनामा ,परामर्शदाता हरओम गंधर्व, हेमंत गौड़ ,मंगला बैरागी, चरण सिंह सत्यनारायण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन हरिओम गंधर्व ने किया। आभार नारायणसिंह निनामा ने माना।