समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 12 दिसंबर 2022

जादू नहीं विज्ञान है, विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न
नीमच 12 दिसंबर 2022, एम.एल.बी.शा.कन्या उ.मा.विद्यालय नीमच सिटी में सोमवार को जादू नहीं विज्ञान है समझना-समझाना आसान है, विषय पर विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विकासखण्ड के 17 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री शालाओं के छात्र-छात्राओं ने सहभागीता की। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र,छात्राओं ने शालाओं के शिक्षकों के मार्गदर्शन में समाज में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने का संदेश अपने विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से पहुचाने का प्रयास किया। निर्णायक समिति द्वारा प्रथम पांच श्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता विद्यार्थियों का जिला स्तर हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्री बी.के.बनौधा ने की। संचालन श्री प्रवीण कुमार वैध द्वारा किया गया
=============================
सभी एसडीएम धारणाधिकार के प्रकरण शीघ्र प्रस्तुत करें-श्री अग्रवाल
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में की विभागीय समीक्षा
नीमच 12 दिसंबर 2022,जिले के सभी एसडीएम लम्बित धारणाधिकार के प्ररकण शीघ्र ही कलेक्टर कार्यालय को भिजवाएं। राजस्व अधिकारी, बे-दखली संबंधी आदेश होने के बाद बे-दखल की कार्यवाही करें और संबंधित पोर्टल पर दर्ज करें। सी.एम.हेल्पलाईन में राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों का सही-सही निरकरण दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक मे राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर श्री पी.एल.देवडा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी, सुश्री आंकाक्षा करोठिया, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्वामित्व योजना (आबादी सर्वे) कार्य की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि सभी तहसीलदार, ग्राउण्ड ट्रूथिंग का कार्य अविलम्ब पूर्ण करवाये। उन्होने 26 दिसम्बर 2022 तक गाउण्ड ट्रूथिंग कार्य पूर्णकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश सभी तहसीलदरों को दिए। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एंव मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हितग्राहियों के आधार सींडिग का कार्य भी पटवारियों को लगाकर तत्काल पूरा करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत अपात्रता के कारण निरस्त किये गये प्रकरणों के आवेदनों का पुन: परीक्षण करने के निर्देश भी दिए। साथ ही इस योजना के तहत तैयार किये गये (आवासीय भू-अधिकार पत्र पटटे) वितरण की जानकारी इसी सप्ताह कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी आबादी घोषित करने के प्ररकण तैयार कर तत्काल प्रस्तुत करें। सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि विवाद की सम्भावना होने पर पुलिस बल की सहायता लेकर सीमांकन का कार्य करवाए। कलेक्टर ने भू-राजस्व की मांग एवं लक्ष्य के अनुरूप वसूली करवाने के निर्देश भी सभी राजस्व अधिकारियो को दिए। कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज 6 माह या इससे अधिक अवधि के राजस्व प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियो को दिए। उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत समय सीमा से बाहर के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करवाने के निर्देश दिए।
================================
मिटटी की खुशबू और स्वाद का संगम है नीमच के हस्तशिल्प मेले
मिट्टी के दीपक एवं बर्तन लुभा रहे है नीमच वासियों को
नीमच 12 दिसंबर 2022, टाउनहाल नीमच में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की हस्तशिल्प मेला प्रदर्शनी लोगों को खुब रास आ रही है। दैनिक उपयोग की हस्त निर्मित सामग्री, स्वास्थ, सौंदर्य एवं दैनिक आवश्यकता को पूरा कर रही है। घर को रोशनी देने के साथ ही भगवान का पूजन और समृद्धि देने वाला अदभुत दीपक मेले की शोभा बढा रहा है। कलाकार ने मिटटी को तपाकर उसे सुंदर स्वरूप में ढालकर उपयोगी वस्तुओं का अंबार लगा दिया है।
दशहरा मैदान नीमच के टाउन हाल में 21 दिसंबर 2022 तक चलने वाली हस्तशिल्प मेला प्रदर्शनी में यूं, तो कई उत्पाद हस्तनिर्मित है, लेकिन मिट्टी अपनी तासीर से अपना प्रभाव बनाए हुए है। मेले में आए भोपाल के राजेश प्रजापति अपनी टेरोकोटा कला को प्रस्तुत कर रहे हैं। उनके पास एक विशेष दीपक है, जो एक बार तेल भर देने के बाद लगभग 12 घंटे तक जलता रहता है। इसकी बाती को हवा से बचाने के लिए भी इंतजाम किया गया है। दिए की लो जलती रहे, इसलिए कांच का कवर बनाया गया है। श्री प्रजापति ने बताया,कि मिटटी के विशेष तौर से खाना बनाने के बर्तन भी उनकी स्टॉल की प्रमुख विशेषता है। खाना बनाने से लेकर खाना परोसने और खाने तक के बर्तन मिटटी के बने हैं। यह बर्तन बहुत ही सुंदर है। जिससे खाने और परोसने में आकर्षक लगे। इसके अलावा मिटटी के लेंप, गमले, झरने, झूले, झालर भी उपलब्ध है। जिससे घर की सजावट की जा सकती है। मेला प्रभारी श्री दिलीप सोनी ने बताया, कि मेले में प्रदेश के कई शिल्पियों के बहुत अच्छे उत्पाद है। जिनमें सुंदर कारीगरी की गई है।कला-प्रेमियों के लिए यह मेला नीमच में 21 दिसंबर 2022 तक सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक निःशुल्क खुला है।
=========================
पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 12 दिसंबर 2022,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद सुश्री शिवानी गर्ग द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग-6/4 के अन्तर्गत थडोद निवासी दिव्या पिता राजेश बैरागी की घर पर सोते समय ज़हरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतका दिव्या के वारिस पिता राजेश पिता मोडीराम बैरागी को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
=========================