बिहारअपराधकार्यवाहीप्रेरणा/बधाईयां

रोहतास पुलिस कप्तान बनना मेरा लिए सौभाग्य : आशीष भारती

रोहतास पुलिस कप्तान बनना मेरा लिए सौभाग्य : आशीष भारती

 

विदाई समारोह में मीडिया और आम जन के सहयोग को सराहा

 

 

 

 

डेहरी (रोहतास) :– बिहार

 

 

साल के पहले दिन पहली जनवरी रविवार को सिंचाई विभाग अतिथि शाला में जिले से स्थानांतरित एसपी आशीष भारती , बी एम पी दो समादेष्टा स्वप्नाजी मेश्राम और शाहाबाद प्रक्षेत्र के डी आई जी से आई जी में प्रोन्नत हुए छत्रनील सिंह के विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर थाना अध्यक्ष सासाराम संजय सिन्हा के द्वारा किया गया. इस मौके पर पुलिस पधाधिकारी के द्वारा इन अधिकारीयों को अंग वस्त्र और फूल माला व बुके देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सम्मान समारोह में शामिल रोहतास डी एम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा की एसपी आशीष भारती ने अपनी पुरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया है . इन्होंने बेहतर पुलिसिंग का मिसाल कायम किया है .इनके कार्यकाल में अपराध पर नियंत्रण रहा और ये आम जनों के बीच एक नई पहचान बनाई है . वहीं डीआईजी से मगध रेंज के आई जी बने छत्र नील सिंह ने कहा की वर्तमाम समय में पुलिस की रूप रेखा में बदलाव हुआ है और इस रूप रेखा में एसपी ने काफ़ी बेहतर कार्य किया है . अधिकारिक रुप से जो भी टास्क इनको दिया गया इन्होंने कुशल पूर्वक पुरा किया और इस जिले के लिए ये एक बेहतर पुलिस कप्तान साबित हुए . वहीं एसपी आशीष भारती ने अपनी विदाई समारोह में कहा की अपने दो वर्ष के कार्यकाल में उन्होनें पुरी निष्ठा के कार्य किया . अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए वे सतत प्रयास रत रहे . रोहतास का एसपी होना उनके लिए एक सौभाग्य की बात है . उन्होनें जिले के पुलिस कप्तान की भुमिका ट्रेडिंशल होकर नही बल्कि आम जन में परिचित होकर निभाया. जिले की मीडिया और आम जन का सहयोग भी उन्हे काफ़ी मिला जिसे वे ता जीवन याद रखेंगे . उन्होंने कहा की इस जिले में पुलिसिंग करने के दौरान उन्हे काफ़ी कुछ सीखने को भी मिला . अपराध नियंत्रण के साथ उग्रवाद पर भी पूर्णतः नियंत्रण पाएगा. आम जनों के बीच पुलिस और पब्लिक का काफ़ी मधुर समन्वय बना. मौके पर उप विकास आयुक्त चंद्रशेखर सिंह,डीएसपी सासाराम सन्तोष कुमार राय, डेहरी एस डी एम चंद्रिका आत्रे, डेहरी नगर थाना प्रभारी राजीव रंजन, सासाराम नगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंहा, सासाराम अंचल निरीक्षक दया नंद शर्मा, करवदिया थाना प्रभारी अजय कुमार, अखौरी गोला थाना प्रभारी रवि भूषण, काराकाट थाना प्रभारी आदित्य कुमार, नौहट्टा थाना प्रभारी राकेश कुमार,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}