मंदसौरमंदसौर जिला

भीम आर्मी/आज़ाद समाज पार्टी ने शहीद उधम सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया

========================

मंदसोर– भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी जिला इकाई द्वारा क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह जयंती के अवसर पर शहर के उधम सिंह चौराहे पहुँच कर प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया।

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मंगलेश सुर्यवंशी ने बताया कि 13 मार्च 1940 को लंदन के कैक्सटन हॉल में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन और रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की एक बैठक चल रही थी। जहां वो भी पहुंचे और उनके साथ एक किताब भी थी। इस किताब में पन्नों को काटकर एक बंदूक रखी हुई थी। इस बैठक के खत्म होने पर उधम सिंह ने किताब से बंदूक निकाली और माइकल ओ’ड्वायर पर फायर कर दिया. ओड्वॉयर को दो गोलियां लगीं और पंजाब के इस पूर्व गवर्नर की मौके पर ही मौत हो गई। ओर तरह शहीद उधम सिंह ने 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड(नरसंहार) में सैकड़ों निर्दोष भारतीयों के कातिल जनरल माइकल ओ-डायर को लंदन जाकर गोली मारकर बदला लिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल रायकुवर, एड. गणपत तेनीवार, ई.जिला उपाध्यक्ष राकेश सुर्यवंशी, अर्जुन लाला, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम बामनियां, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सूर्यवंशी, पारस आजाद, रक्तदान प्रभारी श्याम रायकवार, विधानसभा अध्यक्ष राहुल राठौर,विष्णु रायकुवर, गोपाल सिनम,जितेंद्र रंगोटा, गोबिन्द सूर्यवंशी,मुकेश सुर्यवंशी, राज सुर्यवंशी,प्रीत वावरिया, परमानंद धमनियां,पन्नालाल सूर्यवंशी,राहुल बामनियां, विजेश राठौर,  पवन सुर्यवंशी,अंकित सुर्यवंशी,संजू राणा, विनोद सुर्यवंशी. सहित भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}