
अमित अग्रवाल, संस्कार दर्शन न्यूज झालावाड़: जयपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान जार की झालावाड़ जिला इकाई नव नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान जार के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश महासचिव भागसिंह ने बताया की नवगठित कार्यकारिणी में जार के झालावाड़ जिलाध्यक्ष दिलीप जैन चौमहला, महासचिव तूफान सिंह चौहान हैं। इसी तरह कार्यकारिणी में दिलीप श्रंगी कोषाध्यक्ष होंगे। झालावाड़ जार जिला इकाई में घनश्याम आचार्य और संजय बाफना संरक्षक होंगे। यशोवर्धन शर्मा, महेश परिहार, मनोज जैन, अनीस आलम, मिथिलेश टेलर और मनीष चौरसिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोज त्रिपाठी, सुरेश सिंह पंवार, कुमारी मेघा जैन, जितेंद्र पंवार, राजेश शर्मा और राहुल रावल उपाध्यक्ष, दिनेश विश्वकर्मा, खालिद रजा, मुकेश पोरवाल, कमल सिंह परिहार, किशोर सोनी, मुरली टेलर और कपिल गुप्ता सचिव होंगे। मीडिया प्रभारी का दायित्व कुमारी संस्कृति जैन को सौंपा गया है। इसी तरह अंशुल भावसार संगठन सचिव, वसीम अकरम सह संगठन सचिव, किशोर तंवर कार्यालय सचिव वही जिला कार्यकारिणी सदस्यों में अमित अग्रवाल, गोविन्द नागर, शाहिद मोहम्मद, गोविन्द सिंह राठौड़,अब्दुल कलीम,धीरज गुप्ता, हरीश पटवा, सौरभ जैन, गोविन्द नागर, धीरेंद्र शर्मा को शामिल किया गया है। जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान जार के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा और महासचिव भागसिंह् ने झालावाड जार ग्रामीण इकाई की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। उम्मीद है कि संगठन और पत्रकार हित में नवगठित कार्यकारिणी सकारात्मक कार्य करेगी। वही जिलाध्यक्ष पद पर दिलीप जैन व कार्यकारिणी में मुकेश पोरवाल अमित अग्रवाल के मनोनित किए जाने पर चौमहला नगर के पत्रकारो द्वारा माल्यार्पण मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रमेश मोदी, संजय जैन, आबिद हुसैन,किशोर विश्वकर्मा,मुकेश पोरवाल आदि रहे।