
*******”**************”””””””””””
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। नगर में महिला मुस्कान ग्रुप के द्वारा छह दिवसीय शिविर लगाया गया थेरेपी वाइब्रेशन एक्यूप्रेशर सुजोक शिविर का आयोजन किया गया शिविर कुकड़ेश्वर पटवा मांगलिक भवन में मुस्कान ग्रुप के द्वारा मुस्कान ग्रुप के सभी महिलाएं श्रीमती मीना कोचर श्रीमती वर्षा जोधावत ने बताया कुकड़ेश्वर नगर की शान विगत 20 वर्षों से महिला मुस्कान ग्रुप के द्वारा आयोजन किए जाते हैं आज हमने अच्छा स्वास्थ्य को लेकर शिविर लगाया गया जिसमें नगर के बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरुष सभी लोगों ने भाग लिया ।
शिविर में डीएटी सत्यनारायण चौधरी एवं सहायक श्रीमती जूही एवं जी आर जाट के द्वारा बताया गया कि हम राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ नीमच सभी जगह में कैंप लगाएं और मुस्कान ग्रुप के विषय में नगर वासियों को सेवा देने के लिए पहुंचे नाम मात्र शुल्क के तहत हम इनकी सेवाएं स्वास्थ्य को लेकर दे रहे हैं।