
इंडिया फुटबॉल टीम के पूर्व दो कैप्टन को डेहरी में हुआ स्वागत
डेहरी( रोहतास):– बिहार
इंडिया फुटबॉल टीम के पूर्व कैप्टन अजय सिंह और वाचिंग गुटीयां का स्वागत शुक्रवार को ढेर शाम कॉल डिपो पहुंचने पर हुआ। बताते चलेगी झारखंड के रहने वाले अजय सिंह जो इंडिया टीम के पूर्व कैप्टन राज चुके हैं और सिक्किम के रहने वाले वाचिंग गुटीया भी इंडियन टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं दोनों जपला में एक फुटबॉल टूर्नामेंट में जाने के दौरान को कोल डीपु स्थित एक निजी होटल में उनका स्वागत किया गया दोनों कैप्टन को कोल डिपो के जाने-माने व्यवसाय मुन्ना सिंह ने उन्हें अंग वस्त्र और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया इंडिया टीम के पूर्व कैप्टन अजय सिंह ने बताया कि बिहार और झारखंड के मिट्टी से मैं खेल कर इतना बड़ा हुआ हूं और इंडिया टीम में मुझे खेलने का मौका दिया मैं अपने धरती को कभी नहीं भूल सकता बिहार और झारखंड के लोगों ने मुझे जो प्यार और स्नेह दिया है उसी के बदौलत में इंडिया फुटबॉल टीम का हिस्सा बना आज भी फुटबॉल पूरे दुनिया के लोग देखते हैं और सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है इसमें खिलाड़ियों का भविष्य भी है इसलिए मैं खिलाड़ियों से कहना चाहता हूं कि आप एक अच्छे खेल खेलकर चाई के शिखर पर पहुंच सकते हैं वही पूर्व कैप्टन वाचिंग गुटीया ने कहा कि हर फुटबॉल खिलाड़ी वह छोटा शहर से हो या बड़ा शहर से अपनी खेल के बदौलत पहचान बनाकर देश का नेतृत्व कर सकता है और देश के लिए खेलते हुए विश्व में देश का पहचान बना सकता है सिर्फ आत्मविश्वास की जरूरत है इस मौके पर कोल डिपो के व्यवसाय मुन्ना सिंह रविकर सिंह रमेश सिंह गोविंदा सिंह, मनीष सिंह गुड्डू सिंह अरुण सिंह आदि मौजूद थे।