
/////////////////////////
संस्था बी. आर.फाउंडेशन द्वारा शिक्षा और कला के क्षेत्र में प्रतियोगिता प्रोत्साहन मंच का हुआ आयोजन
भादवा माता/नीमच
ग्रामीण व शहरी इलाकों में छिपी प्रतिभा काे अगर मौका मिले तो ।वह भी विश्व पटल पर अपना हुनर बखूबी बता सकते हैं। जरूरत है ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने की इसी उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश की संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा शिक्षा और कला के क्षेत्र में ओपन प्रतियोगिता के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का नीमच जिले के भादवा माता में आयोजन किया गया।। प्रतियोगिता में 165 प्रतिभागियों ने पंजीयन किया। एवं अपनी कला का प्रदर्शनी की ।। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली शर्मा, द्वितीय स्थान राधा गुर्जर, तृतीय स्थान संगीता डांगी वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रुति सोलंकी, द्वितीय स्थान राधिका पाटीदार, एवं तृतीय स्थान ज्योति मालवीय ने इसी क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल राठौर, द्वितीय स्थान ज्योति रेंगर एवं तृतीय स्थान नेहा सुथार ने प्राप्त किया।। सभी प्रतिभागियों का प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवीयाे एव संस्था के पदाधिकारी द्वारा पुरस्कार राशि, शील्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।। वही इसी अवसर पर संस्था के पदाधिकारी का दीपावली स्नेह मिलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया संस्था के सभी पदाधिकारी को दीपावली उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।। कार्यक्रम के अंत में सभी का स्नेह भोज हुआ। वही संस्था के संरक्षक एडवोकेट भेरुप्रसाद परमार ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।।
उक्त जानकारी नीमच जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद राठौर द्वारा दी गई