आप पार्टी ने करजू,आकोदडा में सदस्यता अभियान चलाया

*******************”
दलौदा। विधानसभा क्षेत्र मंदसौर के ग्राम करजू,आकोदडा़ एवं बनी में आम आदमी पार्टी द्वारा जनसंपर्क कर सदस्यता जोड़ो अभियान चलाया। इसमें कई लोग प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़े। इसमें मंदसौर विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़ के नेतृत्व में विधानसभा सहप्रभारी सुरेश राठौर द्वारा जनसम्पर्क किया गया। जहां ग्राम बनी से दौलतराम माली, भैयालाल माली, सुंदरलाल धनगर, भेरूसिंह, हरचंद, श्यामलाल राठौड़, प्रवीण जैन करजू, कन्हैयालाल धनगर ,शांतिलाल कटलार आदि मौजूद रहे।साथ ही आप पार्टी के कार्यकर्ता बद्रीभाई नंदावता एवं चैनसिंह सोनगरा के नेतृत्व में आकोदडा़ में जनसंपर्क कर सदस्य जोड़े गए, इसमें शिवनारायण पाटीदार, वीरेंद्र पाटीदार, रामनिवास पाटीदार, अनिल शर्मा, रामदयाल सनावद, नागेश्वर जोक, सज्जनलाल सनावद, राकेश सरगरा, संजू मालवीय, प्रभुलाल सूर्यवंशी आदि कई कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े।