सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में लदुना में समस्त जैन संगठन द्वारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

========================
लदुना।सीतामऊ तहसील के गांव लदूना में तहसीलदार वैभव जेन को समस्त जैन समाज व संगठन ने एकत्रित होकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम झारखंड सरकार द्वारा लिए निर्णय का विरोध किया वही बताया की सम्मेद शिखरजी जैन धर्म का शाश्वत व महातीर्थ है उक्त तीर्थ पर झारखंड सरकार द्वारा पारसनाथ अभ्यारण को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से वहां अधार्मिक क्रियाकलापों में वृद्धि होगी वहीं उक्त पवित्र क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के वाणिज्य प्रकल्पो के निर्माण व संचालन से उक्त अभ्यारण व धार्मिक क्षेत्र को क्षति पहुंचेगी अतः महोदय से निवेदन है कि झारखंड सरकार के इस निर्णय से पारसनाथ पर्वत व मधुबन क्षेत्र की पवित्रता व पावन ता को खंडित नहीं होने दें इस निर्णय से समस्त जैन आचार्य व धर्मा लंबी समाज जन आक्रोशित हैं।