मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 21 दिसंबर 2022

सेक्‍टर आफीसर्स मतदान केन्‍द्रों का सत्‍यापन अवश्‍य करें- एडीएम

पंचायत उप निर्वाचन के तहत सेक्‍टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 21 दिसम्बर 2022, स्‍वंत्रत ,निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में बुधवार को पंचायतों के उप निर्वाचन( उत्‍तरार्द्ध) के संबंध में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना की अध्‍यक्षता में सेक्‍टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में निर्देश दिए कि सेक्‍टर अधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्रों  से संबंधित ग्राम पंचायतों के मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण करें और मतदान दिवस पर वल्‍नरेबल क्षेत्रों में सुचारू एंव सुव्‍यवस्थित मतदान व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री पी.एल.देवडा, अतिरिक्‍त सीईओ जिला पंचायत श्री अरविंद डामोर, मास्‍टर टेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार, डॉ.अक्षय बावल.श्री मनोज जैन, सहित सभी सेक्‍टर अधिकारीगण उपस्थित थे। 

       प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार एवं डॉ. अक्षय बावल ने निर्वाचन संबंधी पीपीटी के माध्‍यम से विस्‍तार से जानकारी देते हुए सेक्‍टर अधिकारियों के दायित्‍व, मतदान पूर्व तैयारी, मतपेटी, मतदान, मतगणना, संबंधित प्रपत्र, निर्वाचन कार्यक्रम, मतदान, मतगणना सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा, सेक्‍टर ऑफिसर, रिटर्निग ऑफिसर और विशेष कार्यपालक दण्‍डाधिकारी की नियुक्ति, मतदान स्थल संबंधी कार्यवाही, मतदाता जागरूकता अभियान, चुनाव प्रबंधन, आर्दश आचरण संहिता का पालन, पुलिस कन्‍ट्रोरूम से सम्‍पर्क, वल्‍नरेबल मैपिंग, क्षैत्रीय भ्रमण आदि बिन्‍दुओं पर पीपीटी के माध्‍यम विस्‍तार से जानकारी दी।  

==========================

ग्राम पंचायत श्रीपूरा की राशन दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित 

नीमच 21 दिसम्बर 2022, जावद जनपद क्षेत्र की दुकानविहीन पंचायत श्रीपुरा के लिए 25 दिसम्‍बर 2022 तक उपभोक्‍ता सोसायटी विपणन सोसायटी, उत्‍पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्‍वयं सहायता समूह संयुक्‍त वन प्रबंधन समितियों से राशन दुकान संचालन के लिए राशन मित्र पोर्टल https://rationmitra.nic.in/ पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। आफलाईन आवेदन स्‍वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद, कार्यालय कलेक्‍टर खाद्य, जिला नीमच एवं कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी जावद के मोबाईल नम्‍बर 9098735090 पर संपर्क कर सकते है। 

========================

//सफलता की कहानी//

सुशासन सप्ताह के तहत हाथो हाथ काम होने पर मनोज की खुशी दुगनी हुई 

नीमच 21 दिसम्बर 2022, सुशासन सप्ताह के तहत आमजनों को शासन की योजनाओं का लाभ तत्‍परतापूर्वक दिलाने की पहल नीमच जिले में की जा रही है। इस कार्य में लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं से आमजन लाभांवित हो रहे है। आमजनों के लोक सेवा केन्द्रो की नवाचार पहल से शीघ्र कार्य हो रहे है। 

        नीमच के लोकसेवा केन्द्र पर पहुंचे सेमली चन्‍द्रावत के मनोज पिता देवीलाल मेघवाल की खुशी दुगनी हो गई। जब उसे हाथो हाथ आवश्यकता होने पर खाता खसरे की नकल मिल गई। आवेदक मनोज का कहना है, कि उसे खाता खसरे नकल की आवश्‍यकता थी। लोकसेवा केन्‍द्र नीमच पर इसके लिए उसने बुधवार को आवेदन किया, उसके थोडी देर पश्‍चात विधिवत रूप से जारी होने वाला खाता खसरे की नकल प्राप्त हो गई। तत्‍काल नकल पाकर मनोज काफी खुश नजर आ रहा था। 

==========================

सुशासन सप्ताह के तहत तत्‍काल डिजीटल ऋण पुस्तिका पाकर खुश है राहुल रावत

नीमच 21 दिसम्बर 2022, सुशासन सप्ताह के तहत लोकसेवा केन्‍द्र से आवेदकों को विभिन्न विभागों की सेवाएं तत्‍काल मिल रही है। नीमच के लोकसेवा केन्‍द्र से तत्‍काल डिजीटल ऋण पुस्तिका मिल जाने से काफी खुश है,  अरनिया मानगीर निवासी राहुल पिता ताराचन्‍द रावत। 

     राहुल ने बुधवार को प्रात: 11.30 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में ऋण पुस्तिका के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया और समाधान एक दिवस के तहत उसे बुधवार को ही दोपहर एक बजे डिजीटल ऋण पुस्तिका मिल गई। तत्‍काल ऋण पुस्तिका मिल जाने से राहुल रावत काफी खुश है। उसका कहना है,कि तत्‍काल काम हो जाने से उसके समय व धन की बचत हुई और उसे अपने इस कार्य के लिए किसी भी कार्यालय में जाने की भी जरूरत भी नही पडी। 

======================

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धाश्रम एवं मूकबधिर बालिका विद्यालय का निरीक्षण 

विधिक जागरूकता शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 21 दिसंबर 2022 ,म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्‍यक्ष श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय नीमच श्री अखिलेश कुमार मिश्र द्वारा रेडक्रास द्वारा संचालित वृद्धाश्रम एवं मूकबधिर बालिकाओं के विद्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय नीमच श्री अखिलेश कुमार मिश्र द्वारा उपस्थित वरिष्ठजनों को वृद्धजन संबंधी कानूनी जानकारी देते हुए, वृद्वजन के अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर द्वारा वृद्धजनों एवं मूकबधिर बालिकाओं से वार्तालाप कर, उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधितों को वृद्धाश्रम की साफ-सफाई एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।  उक्त शिविर के पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा मूकबधिर बालिकाओं के विद्यालय का निरीक्षण कर, विद्यालय संचालन के विषय में जानकारी ली।  इस अवसर पर रेडक्रास द्वारा संचालित वृद्धाश्रम एवं मूकबधिर बालिकाओ के विद्यालय के कर्मचारीगण श्री उमेश चौहान, श्रीमती खुमान कुंवर भारद्वाज एवं श्री सुनील तिवारी उपस्थित थे।

=====================

सुशासन सप्‍ताह के तहत कार्यशाला 23 दिसम्‍बर को

नीमच 21 दिसंबर 2022, म.प्र.शासन सामान्‍य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसम्‍बर 2022 तक सुशासन सप्‍ताह, प्रशासन गॉव की ओर, गुड गवर्नेंस सप्‍ताह मनाया जा रहा है। इस संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला 23 दिसम्‍बर 2022 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है। कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल द्वारा इस सर्म्‍पूण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद को नियुक्‍त किया गया है। कार्यक्रम के सफल एवं गरिमापूर्ण आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्‍व सौंपे गये है।

========================

सुशासन सप्‍ताह के तहत सीएम हेल्‍पलाईन की लंबित 

शिकायतों के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन

नीमच 21 दिसंबर 2022, सुशासन सप्‍ताह के तहत नीमच जिले में राजस्‍व विभाग से संबंधित सीएम हेल्‍पलाईन में लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन 23 से 25 दिसम्‍बर 2022 तक किया जा रहा है। एडीएम सुश्री नेहा मीना द्वारा जारी आदेशानुसार उक्‍त शिविरों के लिए अनुविभागीय अधिकारी, उपखण्‍ड नीमच, जावद, मनासा को नोडल अधिकारी एवं समस्‍त तहसीलदारों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। 

     शिविर में प्राप्‍त शिकायतों में विशेषकर 50 दिवस से अधिक अवधि वाली तथा समाधान कार्यक्रम में चयनित प्रारूप, भूमि का सीमाकंन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के पंजीयन से संबंधित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित किया जावेगा।  

========================

डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ लेकर आत्‍मनिर्भर बना समरथ 

साईकिल रिपेयर की दुकान बनी परिवार के भरण पोषाण का सहारा 

नीमच 21 दिसम्‍बर 2022, नीमच जिले की जावद विकासखण्‍ड के ग्राम रूपपुरा निवासी समरथ रेगर पहले अपने गांव में साईकिल, मोटर साईकिल की रिपेयर, पंचर सुधारने का काम कर रहा था। अब वह डॉ.भीमराव अम्‍बेडर आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ लेकर अपनी स्‍वयं की साईकिल, मोटर साईकिल रिपेयर की दुकान संचालित कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गया है। समरथ को जिला अंत्‍यावसायी कार्यालय नीमच के माध्‍यम से स्‍टेट बैंक जावद व्‍दारा उक्‍त योजना के तहत एक लाख रूपये का ऋण साईकिल, मोटर साईकिल रिपेयर की दुकान के लिए मिला है। इस पर उसे योजना के तहत प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत ब्‍याज अनुदान का लाभ भी मिलेगा। 

     डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना की बदौलत अपने गांव रूपपुरा में ही साईकिल, मोटर साईकिल रिपेयर पंचर सुधारने की दुकान संचालित कर समरथ अ‍ब प्रतिमाह 10 से 11 हजार रूपये महीना कमा रहा है। वह अपने तीन सदस्‍यीय परिवार का गुजर बसर आराम से कर रहा है। इस योजना का लाभ मिलने से अपना स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित कर समरथ बेहद खुश है। वह मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्‍यवाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहा है। 

=========================

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत अब 30 दिसम्‍बर तक आवेदन कर सकेंगे

नीमच 21 दिसंबर 2022, म.प्र.सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना का नाम है, “मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना है । यह सरकारी योजना मध्य प्रदेश के युवाओ के लिए है। इस योजना के तहत 4695 युवाओ का चयन किया जायेगा। जिसमें से 45 इंटर्न का चयन नीमच जिले के लिए किया जाएगा, जो नीमच जिले के निवासी हैंI जिनको, कि इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। पूर्व में इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसम्‍बर निर्धारित थी, जिसे बढाकर अब 30 दिसम्‍बर कर दिया गया है। 

     मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना  के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।न्यूनतम 60 प्रतिशत से स्नातक उत्तीर्ण आवेदक mpservices पोर्टल के माध्यम से अब 30 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन वेब- साईड https://services.mp.gov.in/main/citizen/loginपर आवेदन कर सकते है। इस योजना के द्वारामुख्यमंत्री जन सेवा मित्रबनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को म.प्र.सरकार द्वारा 8 हजार रूपये का स्टायपेंड हर माह दिया जायेगा। कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने जिले के अधिकाधिक युवाओं से मुख्‍यमंत्री यवा इन्‍टर्नशिप योजना के तहत आवेदन कर, इसका अधिकाधिक लाभ उठाने का आगृह किया है।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}