समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 दिसम्बर 2023 शनिवार

/////////////////////////////////
जिले के स्काउट गाइड लेंगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग
मंदसौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर के जिला प्रवक्ता ने जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने जिला मुख्य आयुक्त स्काउट अंशुल भाई बैरागी से चर्चा कर बताया कि मंदसौर जिले के स्काउट गाइड पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद गुजरात में आयोजित 17वी राष्ट्रीय स्तर की स्काउट गाइड रैली में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के स्काउट गाइड दल को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
श्री बैरागी ने बताया कि मंदसौर जिले की स्काउट गाइड प्रदेश स्तर पर अपनी गतिविधियों के लिए अग्रणी मानी जाती है ,और जिले में वर्ष भर जितने भी गतिविधियां हुई उनके आधार पर पूरे प्रदेश से सिर्फ मंदसौर जिले को ही इस रैली में भाग लेने का मौका मिल रहा है। जिले का 20 स्काउट गाइड इसमें भाग लेंगे, जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं होगी उसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गत वर्ष भी मंदसौर जिले ने राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था इस वर्ष भी वार्षिक गतिविधियों में जिले के स्काउट गाइड बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं ,जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड अंशुल भाई बैरागी, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज,जिला अध्यक्ष नारायण सिंह ढाकनी, जिला कमिश्नर रोवर्स एनडी वैष्णव, जिला कमिश्नर गाइड सलमा शाह,जिला कमिश्नर कब्स बीके रत्नवत, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मधु जैन,मनीष मारू ,जिला सचिव श्रीमती ज्योति चौहान ,जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर भाई रामचंदानी प्रधान संपादक पाताल लोक, राहुल माली ,सुरेश भावसार , गिरधारी लाल भावसार ,नरेंद्र द्विवेदी, मनोहर लाल शर्मा ,विनोद जोशी, राजेश पांडे ,गोविंद सांवरा ,भीमसेन वाधवा ,कमल राठौर ,मनीष पाटीदार, रश्मि पाटीदार आदि ने राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड पूर्व मंत्री पारस जैन ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चितोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्रीमती दीपिका अंशुल बैरागी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा ,राज्य सचिव (राजेश मिश्रा सेवानिवृत आईएएस), राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बीएल शर्मा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट उज्जैन डॉक्टर सुरेश पाठक आदि का आभार व्यक्त कर किया है कि उनके द्वारा मंदसौर जिले को यह अवसर प्रदान किया गया।
=================
अ.भा. साहित्य परिषद ने गौरव दिवस पर गौरव गान के गायक एवं गीतकार श्री राठौर का सम्मान किया
सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राठौर को साहित्य परिषद ने कवि से गीतकार बनाया-श्री भावसार
इस अवसर संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र भावसार ने कहा कि दशपुर नगर गौरव गान का लेखन व गायन नंदकिशोर राठौर द्वारा किया गया है। यह अखिल भारतीय साहित्य परिषद मंदसौर इकाई की महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि सेवानिवृत्ति के बाद का जीवन लोग आराम एवं कुछ नहीं करने की मानसिकता में बिताते हैं वहीं नदकिशोर राठौर ने सेवानिवृत्ति के बाद साहित्य साधना को जारी रखा। परिषद की गोष्ठियों ने ही उनकी रचनाओं का परिमार्जन कर इन्हें आज गीतकार की श्रेणी में खड़ा कर दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी राजाराम तंवर, बंशीलाल टांक, अजीजुल्लाह खान, संस्था के उपाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिवेदी, नरेन्द्रसिंह राणावत, संजय भारती, गोपाल बैरागी, जितेन्द्र व्यास, धु्रव जैन, मिताली भिंडवाल, चेतन व्यास, चन्द्रशेखर नागदा, स्वाति रिछावरा, महक झाला, यश्वी भावसार, गुंजन केसरिया, हार्दिक दुबे, सतीश हाड़ा, हर्पिता कड़ोतिया, निलेश बारोठ ने उपस्थित रहकर श्री राठौर को बधाई दी।
=======================
सीईओ जिला पंचायत को प्रतिकात्मक फ्लेक लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस की राशि संग्रहण की
मंदसौर 8 दिसंबर 23/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन श्री संजय दीक्षित (से.नि) द्वाराबताया गया कि 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया गया। सशस्त्र सेना झंडा दिवस परभारतीय सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिको के कल्याण हेतु स्वेच्छानुसार जनसाधारण से धन संग्रहण किया।जिसमें सीईओं जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम एवं अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान को प्रतिकात्मकफ्लेक लेपन पिन लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस की राशि संग्रहण की शुरूवात की गई।
==========================
पल्स पोलियो अभियान जागरूकता रैली को नपा अध्यक्षा ने दिखाई हरी झंडी
मंदसौर 8 दिसंबर 23/ पल्स पोलियों अभियान की जागरूकता रैली का शुभारंभ नगर पालिकाअध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर द्वारा हरी झंडी दिखा किया। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती गुर्जरद्वारा जिले के समस्त नागरिको को अपील की गई कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 10 दिसंबर को नजदीकीपोलियों बुथ पर ले जारक पोलियों की दवाई अवश्व पिलावे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी,आशा कार्यकर्ता एवं नर्सिंग कॉलेज की छात्राऐं उपस्थित थी।
मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को10 दिसंबर को पोलियो की दवाई पिलाने के लिये 1212 बुथ पर 12 मोबाईल टीम एवं 34 ट्रांजिट टीमबनाई गई है। जो 10 दिसंबर को बुथ पर एवं 11 और 12 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो कीदवाई पिलाएगी। पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 10 दिसंबर को जिला चिकित्सालय परिसर में प्रात: 9.30 बजे किया जाएगा।
========================
नेशनल लोक अदालत हेतु गठित की 27 खंडपीठे
मंदसौर 8 दिसंबर 23/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मंदसौर श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन में 09 दिसम्बर 2023 शनिवार को जिला स्तर पर एवं तहसील न्यायालयभानपुरा, गरोठ, सीतामऊ, नारायणगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया कि उक्त नेशनल लोक अदालत मेंन्यायालय में लंबित प्रकरणों एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामे के माध्यम से निराकरण किया जावेगा। जिसमेंपरक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चैक बाउंस संबंधी प्रकरण, धन वसूली संबंधी प्रकरण, श्रमविवाद संबंधी प्रकरण, विद्युत और जल देयक संबंधी प्रकरण, भरण-पोषण संबंधी प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावाअधिनियम के अंतर्गत आने वाले प्रकरण एवं अन्य आपराधिक शमनीय तथा दीवानी विवाद संबंधी प्रकरण, वैवाहिकमामले (तलाक संबंधी प्रकरणों को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण, वेतन/भत्ते/सेवानिवृत्त संबंधी लाभ केसर्विस मैटर संबंधी प्रकरण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में लंबित प्रकरण) अन्य दीवानीप्रकरण जैसे किराया, विनिर्दिष्ट अनुतोष संबंधी वाद इत्यादि एवं बैंक/ फायनेंस/ बी.एस.एन.एल, राजस्व, पुलिस एवं
अन्य विभागों से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को इस नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत राजीनामा के माध्यम सेनिराकृत किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकृत किये जाने हेतु जिला मुख्यालयमंदसौर एवं तहसील विधिक सेवा समिति गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़ एवं सीतामऊ में कुल 27 खण्डपीठों का गठनकिया गया है। जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरण 3873 एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरण 6253 निराकृत किये जाने हेतु रखे
गये है।
========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए ठंड के मद्देनजर व्यापक इंतजाम के निर्देश
मंदसौर 8 दिसंबर 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्त नगरीय निकायों को ठंड केमद्देनजर व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि समस्त आश्रय स्थलों एवं सार्वजनिस्थलों में ठंड से बचाव के लिये अलाव की व्यवस्था की जाए। आश्रय स्थल में नहाने के लिए गर्म पानी,ओढ़ने के लिए रजाई एवं कबंल उपलब्ध कराये जायें। मोबाइल वैन के माध्यम से रात्रि के समय फेरे
लगाकर बेघरों को आश्रय स्थल तक सुविधाजनक तरीके से पहुँचाना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है किमुख्यमंत्री ने विगत दिनों राजधानी के शाहजानी पार्क स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया था। श्रीचौहान ने निर्देशित किया है कि ऐसे नगरीय निकाय जहां स्थाई आश्रय स्थल नही हैं, वहाँ अस्थाई तौरपर किराए के भवन में अथवा खाली पड़े निकाय के अधिकृत किसी भवन में आश्रय स्थल प्रारंभ करसमस्त शहरी बेघरों को आश्रय एवं अन्य राहत प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्रय स्थल में रुकने वाले हितग्राहियों के मेडिकल चेक-अप की समुचितव्यवस्था स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सुनिश्चित करें, आश्रय स्थलों को समय पर किटाणुरहित कियाजाना सुनिश्चित किया जाए और महामारी के प्रभावों से निपटने के लिए सुरक्षा के उपायों के संबंध मेहितग्राहियों को जागरूक किया जाना चाहिए। हेल्पलाइन नम्बर एवं आश्रय स्थल में पदस्थ मैनेजर औरकेयर टेकर के नम्बर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं,
जिससे शहरी बेघरों को आश्रय स्थल तक पहुंचाने के लिए जनसाधारण की सहभागिता भी हो सके। इससंबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा समस्त नगरीय निकायों को व्यापक दिशा निर्देशजारी कर दिए गए हैं।
=====================
नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी
5 जनवरी को होगा मतदान
मंदसौर 8 दिसंबर 23/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उपनिर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। मतदान 5 जनवरी, 2024 को होगा। सचिव राज्यनिर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नानिर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसम्बर, 2023 से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र 22 दिसम्बर तकलिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने कीअंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। पंचायतों में मतदान 5जनवरी, 2024 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक और नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तकहोगा।
नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे सेहोगी। पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र मेंही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली
मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जायेगी।सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिलापंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 9हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये उप निर्वाचन होगा। इसी तरह विभिन्न नगरीय निकायों में 21 पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन होना है।
=========================
विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 8 जनवरी तक करें
मंदसौर 8 दिसंबर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रेखा पांचाल द्वारा बताया गयाकि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीयविद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी मेंप्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8जनवरी 2024 को सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर में सम्पर्क कर कसते है।
================
वीर मातादीन अंबेडकर सेना द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक चेतनदास गनछेड़ ने बताया कि बाबा साहब ने हमारे देश को एक मजबूत संविधान बना कर दिया है और अनेक कार्य किए हैं साथ ही महिलाओं के लिए विशेष अधिकार बनाए।
संगठन के जिलाध्यक्ष थानसिंह घावरी ने बताया की आज ही के दिन वर्ष 1956 में बाबा साहब ने अपना जीवन त्याग दिया था लेकिन जाते जाते वो देश को विश्व का सबसे मजबूत और सशक्त संविधान दे गए। बाबा साहब ने सभी के लिए समान अधिकार और बराबरी का अधिकार विशेषकर दलितों और पिछड़ों के लिए संविधान मे समान अधिकार दिए है।
इस अवसर पर संगठन के संस्थापक विनोद खेरालिया, सकल वाल्मीकि समाज अध्यक्ष राजाराम तंवर, पटेल मुकेश चनाल, संरक्षक चेतनदास गनछेड़, जगदीश कोड़ावत, पवन दलोर, मुकेश हंस, अर्जुन कोड़ावत, विजेंद्र चनाल, भेरूलाल बारवासिया, विनोद छपरी, दिलीप बागड़िया, सतीश खेरालिया, मनोहर फतरोड, अजय चनाल, शक्ति डागर, रवि डागर, मुकेश राठौड़, ललित कोदली, शैलेंद्र डागर, लखन ऊंटवाल, राहुल डागर आदि संगठन सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे ।