खेडा में शासकिय भूमी पर अवैध निर्माण को लेकर पीडितो ने की जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाटील से मुलाकात

****†*************************
स्वीकृत भवन गलत जगह बनने से नही रोकने पर दी आंदोलन की चेतावनी
मंदसौर। सीतामऊ तहसील के ग्राम खेडा में बहुउपयोगी सावर्जनिक हित की भूमी जो कि मांगलिक कार्य एवं अन्य प्रयोजन के लिये उपयोग होती है उस पर अवैधानिक तरिके से हो रहे निर्माण के मामले में ग्राम खेडा के निवासियो ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील से मुलाकात कर हस्तक्षेप करने की मांग की। ग्रामीणो के ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुये जिला कांग्रेेस अध्यक्ष श्री पाटील ने कलेक्टर से चर्चा उपरांत ग्राम पंचायत सचिव से वस्तु स्थिति जानी। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास अन्य स्थान पर होने एवं मौजुदा निर्माण कार्य अलग स्थान पर होने के दावे पर सहमति दी जिस पर श्री पाटील ने तहसीलदार श्री वैभव जैन को उक्त मामले में तत्काल निर्माण कार्य रोकने को कहा। ग्रामीणो द्वारा तहसीलदार श्री जैन की भूमिका संदिग्ध होेने का दावा करते हुये अतिक्रमणकारी को प्रश्रय देने की बात कही, जिस पर श्री पाटील ने तत्काल श्री जैन को निर्माण कार्य रोकने एवं लापरवाही बरतने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।



