गरोठ में संचालित हो सब आरटीओ ऑफिस, नपाध्यक्ष ने परिवहन मंत्री से की मांग

=========================
गरोठ- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आथित्य में नगरी निकाय जनप्रतिनिधियों के राजधानी भोपाल में आयोजित सम्मेलन में गरोठ नप अध्यक्ष राजेश सेठिया के साथ पहुंचे पार्षद दल ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से भी मुलाकात कर मांग रखी।
राजेश सेठिया ने मंत्री श्री राजपूत को अवगत कराया कि मंदसौर जिला मुख्यालय से गरोठ की दूरी 100 किलोमीटर पड़ती है , वही भानपुरा क्षेत्र के लिए 150 किलोमीटर दूरी रहती है , शामगढ़ के साथ ही बसई पार संपूर्ण क्षेत्र के वाहन चालकों व वाहन मालिकों को भी इसका फायदा मिलेगा , पूर्व में गरोठ उपचुनाव में मुख्यमंत्री द्वारा आरटीओ उप कार्यालय खोलने का वादा किया गया था , गरोठ को भविष्य में जिला बनाया जाना है , ऐसे में आरटीओ कार्यालय गरोठ में संचालित किया जावे।
उक्त मांग बताते हुए नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश मालवीय , सतीश गुजराती , जगदीश ग्वाला , धर्मेंद्र शर्मा , रविंद्र पुरी गोस्वामी , राजू मगर एवं अर्जुन बागरी के साथ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को ज्ञापन दिया गया।