घाटिया परिवार एवं पोरवाल समाज महाराज श्री के स्वागत अभिनन्दन में लगा पलक पावडे बिछा कर
=========================
22 से सीतामऊ में अंतरराष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
सीतामऊ। धर्म शिक्षा कि नगरी छोटी काशी के नाम से विख्यात सीतामऊ के पोरवाल मांगलिक भवन में 22 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। कथा के आयोजन को लेकर राधेश्याम घाटिया एवं घाटिया परिवार द्वारा तैयारीयों में जुटा हुआ है वहीं पोरवाल समाज जन तथा धर्म प्रेमी जन श्री हनुमान शक्ति पीठ अजमेर राजस्थान के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के स्वागत अभिनंदन में पलक पावडे बिछा कर लगें हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि श्रीमद् भागवत कथा व्यक्ति के जीवन के मुल्यों का ज्ञानार्जन कराते हुए, दुःख दर्दों संकटों से मुक्ति प्राप्त कर संघर्षों में आगे बढ़ते हुए स्वयं परिवार और समाज को आनंदमय जीवन जीना सिखाती है। कथा हमें कहती हैं कि व्यक्ति जब अपने विवेक को खो देता है तो वह मानव से दानव कुल में चला जाता है और जब उसके तन में आत्मा के सह विचरण से विवेक रुपी दीप प्रज्वलित होता है तो वह दानव कुल में जन्म लेने के बाद भी मानव बन जाता है। आत्मा को ज्ञान रुपी परमात्मा से मिला कर मोक्ष प्रदान करती है। सद विवेक वाले मानव कि लोग उसके मृत्यु के बाद भी प्रशंसा करते हैं। कहने का अभिप्राय है कि कथा का ज्ञानार्जन “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” एक अमिट छाप स्थापित करता है। व्यक्ति को अपनें जीवन के हर क्षण में विवेक का दीप प्रज्वलित रखना चाहिए।यह दीप जिस समय बंद हो जाता है उसके बाद व्यक्ति में मोह माया लालच रुपी दस शिश पैदा होने लगते ऐसी स्थिति में उससे अपने भी पराए दुश्मन लगने लगते हैं। ज्ञान का दीप प्रज्वलित रहें इसलिए हमारे पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण लाभ लेना चाहिए।
श्रीमद् भागवत कथा के ज्ञान गंगा के अमृत लाभ कि अपील –
कथा के आयोजन को लेकर कथा आयोजक श्री राधेश्याम घाटिया श्री रामदयाल घाटिया श्री सुनील घाटिया ने बताया कि पूज्य गुरुदेव संत श्री कृष्णानंद जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का अमृत प्रवाह 22 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रही है । 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे महाराज श्री के चरण कमल का हमारे निवास स्थान पर पदार्पण होगा तत्पश्चात घाटिया स्टोन निवास स्थान से भव्य कलश यात्रा का आयोजन प्रारंभ होकर पोरवाल मांगलिक भवन पहुंचेगी जहां पर श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव प्रारंभ होगा कथा के प्रथम दिवस श्रीमद्भागवत महत्तम एवं पहुंची पूजन दूसरे दिवस 23 दिसंबर को शिव महिमा कपिल देव ध्रुव चरित्र तीसरे दिवस 24 दिसंबर को नरसिंह अवतार वामन अवतार चौथे दिन 25 दिसंबर को भगवान श्री राम की महिमा श्री कृष्ण जन्मोत्सव पांचवें दिवस 26 दिसंबर सोमवार को श्री कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन पूजन छठे दिवस 27 दिसंबर मंगलवार को महाराष्ट्र मणि भगवान श्री कृष्ण विवाह सातवें दिवस 28 दिसंबर को सुदामा चरित्र एवं कथा का विश्राम होगा कथा के इस महोत्सव में सभी भक्त धर्म प्रेमी सज्जन से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधार कर ज्ञान गंगा का अमृत पान का लाभ प्राप्त करें।
धर्म धरा छोटी काशी में स्वागत अभिनन्दन –
पोरवाल समाज संरक्षक श्री दिनेश सेठिया डॉ गोवर्धन लाल दानगढ़ अध्यक्ष श्री मुकेश कारा उपाध्यक्ष श्री भूरालाल उदिया श्री रामप्रसाद घाटिया सचिव श्री कैलाश घाटिया (काका) प्रवक्ता श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया श्री महेश गुप्ता श्री सुरेश गुप्ता युवा अध्यक्ष श्री अश्विन फरकिया कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार वेद कैलाश पोरवाल लदुना ने बताया कि हम सब के लिए बड़ी प्रसन्नता का विषय है। सीतामऊ नगर के पोरवाल मांगलिक भवन में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में पुज्य गुरुदेव संत श्री कृष्णानंद जी महाराज एवं भक्त धर्म प्रेमी सज्जनों का पदार्पण होने पर कोटि कोटि वंदन अभिनंदन करते हैं।