मंदसौरमंदसौर जिला

महाकाल लोक कॉरिडोर विश्व का एक अनूठा एवं अद्भुत स्थान बन गया श्री अग्रवाल 

****************************””””*********

मारवाड़ी युवा मंच के 72 सदस्यों ने महाकाल लोक की पारिवारिक यात्रा की

मंदसौर I अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा मंदसौर का 72 सदस्यीय पारिवारिक दल महाकाल लोक भ्रमण हेतु भगवान श्री पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर से उज्जैन हेतु रवाना हुआ ,I महाकाल लोक भ्रमण यात्रा बस को मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं मंच के पूर्व अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, यात्रा प्रभारी द्वय व उपाध्यक्ष दिलीप सेठिया तथा महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में पूजा अर्चना एवं श्रीफल बदारकर रवाना किया गया I

इस अवसर पर मारवाड़ी मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उज्जैन महाकाल लोक विश्व का एक अनूठा एवं अद्भुत स्थान बन गया है महाकाल की महिमा वैसे भी अपरंपार थी और अब महाकाल लोक कॉरिडोर बनने से श्रद्धालुओं एवं भक्तों की भगवान महाकाल के प्रति और आस्था बढ़ेगी प्रतिदिन एक लाख से अधिक दर्शनार्थियों का महाकाल लोक भ्रमण हेतु आना ही अपने आप में विश्व का एक अनूठा उदाहरण है वास्तव में जिस परिकल्पना के साथ महाकाल लोक का परिसर बनाया गया है वह बड़ा ही अद्भुत और मन को शकुन देने वाला है इस प्रकार के कॉरिडोर का सभी बड़े धार्मिक स्थानों पर निर्माण होना चाहिए अभी हाल ही में मंदसौर गौरव दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर मैं महाकाल लोक की तर्ज पर पशुपतिनाथ कॉरिडोर बनाने की जो घोषणा की है वह मंदसौर शहर ही नहीं मालवा क्षेत्र के लिए बड़े ही गोरव कि बात है I श्री अग्रवाल ने कहा कि मंदसौर में महाकाल की तर्ज पर यदि पशुपतिनाथ कॉरिडोर बन जाता है तो मंदसौर में भक्तों का पशुपतिनाथ मंदिर आना जाना बढ़ जाएगा तो यहां रोजगार और व्यापार के नए रास्ते आरंभ होंगे I

मारवाड़ी युवा मंच की पारिवारिक यात्रा मंदसौर से प्रस्थान कर उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के दर्शन एवं महाकाल लोक कॉरिडोर भ्रमण तथा श्री तपोभूमि जैन तीर्थ के दर्शन पूजा अर्चना की I

महाकाल लोक यात्रा प्रभारी दिलीप सेठिया एवं महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल ने मंदसौर से उज्जैन तक की यात्रा की रूपरेखा रखी ,I आरंभ में अतिथि एवं यात्रा प्रभारी दिलीप सेठिया एवं श्रीमती रानी अग्रवाल का पुष्पहार पहनाकर स्वागत एवं सम्मान सर्व श्री संदीप जैन, डॉ आशीष अग्रवाल, डॉ दीपक अग्रवाल, चंद्रशेखर नागदा, संतोष गोयल, मनीष जैन ,संजय दोषी ,दिलीप गुप्ता ,पंकज मित्तल ,जगदीश काला, अनुराग त्रिवेदी ,अनिल अग्रवाल, सुनील भदानिया, ऋषभ पोरवाल, सौरभ जैन,श्रीमती वंदना , त्रिवेदी, साक्षी जैन, श्रीमती अलका जैन, ममता अग्रवाल ,विद्या दोषी, जया अग्रवाल, सोनिया गुप्ता ,अर्चना गोयल, संगीता भदानिया, प्रेरणा जैन अंजू मित्तल, दुर्गेश अग्रवाल पलवी नागदा, प्रीति पोरवाल अनीता काला श्रीमती ज्योति पांडे सहित बड़ी संख्या मे मंच के पदाधिकारी , मातृशक्ति और बच्चे उपस्थित थे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}