नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 18 दिसंबर 2022

आयुष्मान पंजीयन के लिए जिले में चलाया गया महाअभियान-करीब 7886 हितग्राहियों का किया गया पंजीयन 

घर में नहीं मिले हितग्राही, तो खेतों में जाकर किया पंजीयन

नीमच 18 दिसंबर 2022, आयुष्मान पंजीयन के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है आयुष्मान महाअभियान के तहत सिंगोली तहसील क्षैत्र के गांव किशनपुरा में पंचायत ने आयुष्मान कार्ड बनाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए रविवार को विशेष शिविर लगाया। लेकिन वंचित हितग्राही जब शिविर में हाजिर नहीं हुए, तो पंचायत सचिव उनके घर पहुंचे। जब  हितग्राही घर पर भी नहीं मिले, तो सचिव ने खेतों में जाकर उनके कार्ड बनाए।

           कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में  जावद जनपद की ग्राम पंचायत किशनपुरा के सचिव श्री कालूराम धाकड़ ने रविवार को सुबह 9 बजे किशनपुरा ग्राम पंचायत के जनजातीय बाहुल्य ग्राम  पाण्डुकुड़ी के घर-घर पहुचने पर भी रहवासी नही मिले, तो उनके कुए, खेत पर किसानी कार्य करते हुए लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन किया गया 

       पँचायत सचिव श्री धाकड़ ने  आदिवासी समुदाय के लोगो को खेतों में काम करते हुए उनके आयुष्मान कार्ड बनाकर, उन्हें आयुष्मान योजना से होने वाले लाभ बताकर, उन्हें जागरूक किया। ज्ञातव्य हो, कि किशनपुरा पँचायत में कुल 120 लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित है। रविवार को वंचित हितग्राहियों के घर-घर पहुचने पर जब हितग्राही नहीं मिले , तो उनके खेतो में पहुचकर, आयुष्मान बनाये गए। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब  कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों के ईकेवाईसी भी करवाए गए।

    उल्लेखनीय है, कि आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत चलाए गए महाअभियान में रविवार को शाम 5:00 बजे तक जावद क्षेत्र क्षेत्र में 2997 हितग्राहियों के आयुष्मान पंजीयन किए गए हैं। मनासा क्षेत्र में लगभग 2491 एवं नीमच क्षेत्र में लगभग 2398, इस तरह लगभग 7886 हितग्राहियों के आयुष्मान पंजीयन किए गए हैं। पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है।

=======================

हस्तशिल्प मेले में जम्मू कश्मीर की कला की विशेष मांग

नीमच 18 दिसंबर 2022, मृगनयनी एंपोरियम संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड मध्य प्रदेश शासन द्वारा शिल्पीयो और बुनकरों को विपणन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच में चल रहे हस्तशिल्प मेले में कला प्रेमियों का आकर्षण बढ़ रहा है।

     नीमच की कला प्रेमी जनता द्वारा मेले में आएं सभी कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मेले  के लिए विशेष रूप से जम्मू कश्मीर से आए एजाज अहमद जो, कि अपने लेदर क्राफ्ट में लेदर के जैकेट, लेदर के टोपे, लेदर के पर्स जिन पर कश्मीर की कशीदाकारी की हुई है। काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसी तरह अनंतनाग से आए मोहम्मद अल्ताफ के द्वारा कश्मीरी साड़ियों की विशेष श्रंखला प्रदर्शित की गई है । इसी तरह जम्मू से आए इरशाद खान द्वारा कश्मीर की पशमीना साल, कशीदाकारी साल, कश्मीरी हैंड, एंब्रायडरी कुर्ती, स्टोल को काफी पसंद किया जा रहा है।

     मेला प्रभारी श्री दिलीप सोनी ने कहा, कि हस्तशिल्प मेला 21 दिसंबर को अंतिम दिवस होगा। सभी कला प्रेमि जनता से अनुरोध है, कि एक बार इस मेले को अवश्य देखें।

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}