मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 16 दिसंबर 2022

राजस्व वसूली समय सीमा में पूर्ण करें : कलेक्टर

राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

मंदसौर 16 दिसंबर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, राजस्व वसूली समय सीमा में पूर्ण करें। जो लक्ष्य मिला है, उस लक्ष्य का विशेष तौर पर ध्यान रखें। इसके साथ ही सभी विकास खंडों में जितने भी आयुष्मान कार्ड बनने से शेष हैं, उन्हें बनाएं। इसके लिए अलग से बैठक भी आयोजित करें। सीएम हेल्पलाइन शिकायत का समाधान करें। कोई भी शिकायत पेंडिंग ना रखें। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी राजस्व अधिकारी आगामी कार्यवाही करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

===========================

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “स्वाधीनता के 75 वर्ष पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

मंदसौर 16 दिसम्‍बर 22/ शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “स्वाधीनता के 75 वर्ष विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एल. पाटीदार, कॉलेज स्‍टॉफ एवं छात्राएं उपस्थित थी। 

विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा कि हिन्दुस्तान को आजाद कराने का जो जुनून उस पीढ़ी में था उसी के बल पर हमें आजादी प्राप्त हुई है। अपनी बात कहने का जो अधिकार हमें प्राप्त हुआ है, जिनके संघर्ष के कारण हम अपनी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवाज उठा सकते है, हमारे भारत देश में ऐसा संविधान है जहां वोट के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार हमें आजादी के माध्यम से ही प्राप्त हुआ हैं। उन्‍होंने शहीद हेमू कालानी, वीर सावरकर, महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि कई महापुरूषों के माध्यम से छात्राओं को संबाधित करते हुए कहा कि इन्होंने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ या परिवार के लिए संघर्ष नही किया, बल्कि देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष किया और इसी का परिणाम है कि आज हम आजादी में श्‍वास ले रहे है। पूरा विश्व हमारे देश की ओर देख रहा है चाहे आर्थिक संकट हो चाहे कोरोना काल का संकट हो भारत देश अन्य देशों की मदद के लिए आगे आया इससे बड़ी उपलब्धि कोई हो ही नहीं सकती। उन्‍होंने छात्राओ से आग्रह किया वे अपना आचरण, राष्ट्रभक्ति, सेवा संकल्प, अनुशासन को बनाये रखते हुए देश को मजबूत बनाने का प्रयास करें। छात्राओं से अपेक्षा कि की उन्नति, तरक्की का युग है, आप देश के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का अध्ययन करें। बेटियाँ जन्म से ही संस्कार लेकर आती है। छात्रायें अपनी प्रतिभाओं का निखारने का प्रयास करें चाहे साहित्यिक, खेलकूद, गायन, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम का क्षेत्र हो, आगे बढ़ें और देश, समाज, राष्ट्र का नाम रोशन करें। युवा पीढी यदि राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव रखेगी तभी वह संविधान की रक्षा कर सकेगी। इस अवसर पर उन्होंने विज्ञान प्रयोगशाला विकास हेतु रूपये 3 लाख देने की घोषणा की।

प्राचार्य डॉ. पी. एल. पाटीदार ने कहा कि जब भी स्वाधीनता की बात करते हैं तो देश के बलिदानियों का स्मरण हो जाता है। देश अंग्रेजो की गुलामी से 15 अगस्त 1947 का स्वतंत्र हुआ। आज भारत देश विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो रहा हैं। भारत के लिए गर्व की बात है कि जी-20 देशों की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। जिससे एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की थीम वैश्विक स्तर पर पूर्ण हो सकेगी। आज भारत देश महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। भारत ने कोरोना काल में 150 देशों को टीका प्रदान किया हैं। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना सार्थक होती जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली छात्राओं को पुरस्‍कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजली जैन एवं आभार डॉ. राजश्री ठाकुर संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने माना।

========================

कैम्पस प्लेसमेंट में 52 आवेदक का हुआ चयन 

मंदसौर 16 दिसम्‍बर 22/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया कि रोजगार कार्यालय मदंसौर, शुक्ला चौक में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया गया। रोजगार कैम्‍पस प्‍लेसमेंट में 65 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें गैल इंस्टिट्यूट ऑफ इण्डिया, गुना कंपनी द्वारा इंडस्ट्रियल वेल्डर, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन, सी.एन.सी. ऑपरेटर, सुरक्षा जवान के पदों पर 52 आवेदकों का चयन किया गया। 

  ====================

10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें

मंदसौर 16 दिसंबर 22/ सहायक श्रमायुक्‍त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्‍त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्‍त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्‍कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्‍यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्‍तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्‍थान प्रमुख का वर्तमान में अध्‍ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्‍न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

========================= 

कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 16 दिसंबर 22/ कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र 4(01) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। निवासी झिरन्‍या तहसील गरोठ के शैलेन्‍द्रसिंह की मृत्‍यु खेत जोतने समय ट्रेक्‍टर पलटने से मृत्‍यु होने से मृतक निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

==========================

पंचायत निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का मुनादी कर करें प्रचार-प्रसार

मंदसौर 16 दिसम्‍बर 22/ सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत आम/उप निर्वाचन के संबंध में मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाएँ, सुविधा केन्द्रों की स्थापना, नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने और मतदान की तिथियों की जानकारी ग्राम पंचायतों में मुनादी करवा कर भी दी जाए। प्रचार-प्रसार के दौरान यह भी बताया जाए कि पंचायतों के निर्वाचन में पंच पद के निर्वाचन मतपत्रों पर मुहर लगा कर, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से कराये जाएंगे।

======================

पंचायत निर्वाचन के लिये प्रशिक्षण देने के निर्देश 

मंदसौर 16 दिसम्‍बर 22/ सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है कि पंचायत आम/उप निर्वाचन के लिये संलग्न किये गये अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिये तत्काल नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति करें। उन्होंने कहा है कि मास्टर ट्रेनर्स को नाम निर्देशन-पत्र लेने, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन, ईव्हीएम की कार्य-प्रणाली एवं सीलिंग, मतदान दलों को सामग्री वितरण, मतदान दिवस की व्यवस्था, मतगणना की प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा सहित अन्य विषयों पर समुचित प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें।

========================

आयुर्वेद के विस्तार के लिये महाविद्यालयों का संचालन 

मंदसौर 16 दिसम्‍बर 22/ प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विकास के लिये आयुष विभाग द्वारा 7 सरकारी आयुर्वेद महाविद्यालय और 23 निजी महाविद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। प्रदेश के समस्त जिलों में जिला अस्पताल में एलोपैथी के साथ आयुष चिकित्सा सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 31 आयुष विंग संचालित की जा रही हैं। साथ ही 22 आयुष विंग को शीघ्र ही शुरू किया जा रहा है।

=======================

राजस्व वसूली में मंदसौर नपा दूसरे स्थान पर आने पर कांग्रेस पार्षदों ने किया नपाध्यक्ष का सम्मान
मन्दसौर। नगरपालिका परिषद मंदसौर को राजस्व वसूली में एक लाख से अधिक जनसंख्या वाली नगर पालिका परिषदों की श्रेणी में प्रदेश में दूसरा स्थान मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर का कांग्रेस पार्षदों ने सम्मान किया व बधाई दी। साथ ही उम्मीद जाहिर की कि नगरपालिका परिषद आमजन के हित में नगर के सभी वार्डों में समान रूप से विकास के कार्य करेगी तथा हर नागरिक की मूलभूत समस्याओं का समाधान करेगी। कांग्रेस पार्षदों ने नपाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि जनहित के कार्यों में कांग्रेस के सभी पार्षद हमेशा सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, पार्षद संगीता शैलेंद्र गोस्वामी, पार्षद साबिर हुसैन, पार्षद कमरू निसार ,मोहम्मद अंसारी, पूर्व पार्षद सादिक गौरी आदि उपस्थित थे।
=======================
देश में व्यापार मेले से बढ़ेगा घरेलू उत्पादकों का व्यापार
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले  को लेकर सांसद गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न

मंदसौर – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर सांसद गुप्ता ने लोकसभा में प्रश्न किया। सांसद गुप्ता ने प्रश्न करते हुए कहा कि दिल्ली मंे भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 का आयोजन किया गया था। इस मेले का विषय क्या था। उक्त मेले में भाग लेने वाले घरेलू और विदेशी प्रतिभागियों, कंपनियों और देशों का ब्यौरा क्या है;। इसमंे हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापनों की संख्या क्या है और उनसे कितनी विदेशी मुद्रा अर्जित की गई है। क्या सरकार ने देश के विभिन्न भागों में नए व्यापार मेला परिसरों की स्थापना की है या फिर स्थापना करने का विचार है और प्रस्तावित परिसरों के कब तक स्थापित किए जाने की संभावना है। देश में ऐसे व्यापार मेलों के माध्यम से घरेलू व्यापार को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।
प्रश्न के जवाब में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बताया कि नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ), 2022 का आयोजन भारत व्यापार संबर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा किया गया था।इस आयोजन का मुख्य विषय चोकल फॉर लोकल लोकल टू ग्लोबल था।  घरेलू इस कार्यक्रम में निजी प्रतिभागियों के अलावा कुल 29 भारतीय राज्यों, संघ शासित क्षेत्रों और 53 सरकारी मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों आदि ने अपने-अपने संबंधित वैथिलियन के साथ इस आयोजन में भाग लिया। प्रत्यक्ष के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों ,  एजेंसियों के माध्यम से प्रतिभागियों की कुल संख्या लगभग 3000 होने का अनुमान है।   उन्होने बताया कि विदेशी 13 देशों के लगभग 57 प्रदर्शकों ने आईआईटीएफ 2022 में भाग लिया, जिनमें अफगानिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, बेलारूस, चीन, ईरान, किर्मिज गणराज्य नेपाल, तुर्की गणराज्य, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, संयुक्त अरब अमीरात और वियतनाम शामिल हैं। बड़ी संख्या में विदेशी व्यापार आगंतुकों ने आईआईटीएफ में भाग लिया और सरकारी तथा निजी हितधारकों से मुलाकात की। तथापि, इस आयोजन के दौरान आईटीपीओ द्वारा किसी एमओयू पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। विभिन्न राज्यों में व्यापार मेला परिसरों की स्थापना करने के लिए वाणिज्य विभाग द्वारा नियंत व्यापार अवसंरचना स्कीम (टीआईईएस) स्कीम के तहत राज्यों को प्रत्यक्ष रूप से अनुदान प्रदान किया जाता है। आईटीपीओ, उद्योग को व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण में बैठक करने, बातचीत करने और व्यवसाय करने हेतु एक मंच प्रदान करने के लिए भारत में विभिन्न स्थानों पर व्यापार मेलों का आयोजन करता है। जिनमंे भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफा दिल्ली, आहार अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेला, दिल्ली ॐ भारत अंतर्राष्ट्रीय चमड़ा मेला चेन्नई,  भारत अंतर्राष्ट्रीय फुटवियर मेला (आईआईएफएफ), नई दिल्ली, भारत अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा प्रदर्शनी नई दिल्ली, पूर्वी हिमालयन प्रदर्शनी, शिलांग, दिल्ली पुस्तक मेला, स्टेशनरी मेला, कार्यालय स्वचालन और उपहार मेला दिल्ली,  भारत चमड़ा और एक्सेसरीज़ मेला (आईएलएएफ), कोलकाता शामिल है
==================================
वस्त्रदान व ज्ञानदान पूण्यार्जन का माध्यम- श्री सिद्धार्थ गौड़
महावीर पुस्तकालय ने आक्या उमाहेड़ा ने स्वेटर वितरण किये
मन्दसौर। महावीर पुस्तकालय एवं जीवनोपयोगी सामग्री निःशुल्क वितरण समिति मंदसौर द्वारा गांव आक्या उमाहेड़ा के विद्यालय मंे मुख्य अतिथि स्टेट बैंक दलौदा के मैनेजर मिलनसार मृदुभाषी सेवाभावी श्री सिद्धार्थ गौड़ ने विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र दान एवं विद्यार्थियों को साहित्य व कोर्स की पुस्तकें प्रदान करना। पुण्यार्जन का श्रेष्ठ माध्यम है। आपने आक्या स्कूल के अनुशासित विद्यार्थियों की सराहना की एवं कहा कि समय का सही उपयोग कर अपने जीवन का उत्थान कर सकते है। श्री गौड़ ने महावीर पुस्तकालय द्वारा प्रदत्त नये उनी स्वेटर विद्यार्थियों को वितरण किये एवं अपनी तरफ से बिस्कुट के पैकेट बांटे।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि मोबाईल शोरूम दलौदा के संचालक कपिल जेसवानी ने भी बच्चों को मार्गदर्शन दिया। कक्षा 6 से 10 तक की सभी बालिकाओं को विशेष कक्षा के माध्यम से स्वसुरक्षा व आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। सभी बालिकाओं ने नियम लिया कि वे जिन्दगी में कभी भी किसी की हत्या नहीं करेगी, आत्महत्या नहीं करेगी। साथ ही विवाह पश्चात अपने वाली संतान की भ्रूण हत्या नहीं करवायेगी। प्रलोभन में आकर किसी युवक/पुरूष के जाल में नहीं फंसकर अपना जीवन खराब नहीं करेगी।
महावीर  पुस्तकालय द्वारा गांव के सबसे बुजुर्ग एक महिला व एक पुरूष को वूलन का नया कम्बल शिक्षकों द्वारा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सभी विद्यार्थियों व ग्रामीणजनों को प्रेरित किया गया कि अपने पूरे परिवार के लिये 3-3 ड्रेसे, पुस्तके व जीवनोपयोगी सामग्री पूरे वर्ष भर फ्री संस्था के कार्यालय कोठारी नगर संजीत नाका 7974413252 से फ्री ले जावे।
अतिथियों के साथ विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगण प्राचार्य रामसिंह गिरवाल, आदित्य डांगी, लक्ष्मण हकराडिया, सुभाषचंद पाटीदार, अनिल जैन, दीपक पंवार वंदना गेहलोद, निर्मला पाटीदार, राकेश कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संयोजन संचालन अनिल जैन, अमितसिंह व पूर्व सैनिक शाकिर एहमद ने किया। संस्था सेवक अशोक नलवाया ने सबका आभार माना।
समिति द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में नये स्वेटर वितरण किये जा रहे है। यह जानकारी अध्यक्ष दिनेश मुणत, सचिव विनोद मेहता, कोषाध्यक्ष प्रो. राजकुमार बाकलीवाल व सहसचिव श्रीमती समता खिंदावत ने
=====================
18 दिसम्बर को बही पार्श्वनाथ तीर्थ में मनेगा जन्म कल्याणक महोत्सव
श्री पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक समिति गठित

मन्दसौर। परम पूज्य साध्वी मुक्तिनिलिया श्रीजी म.सा., पू. साध्वी श्री भद्रपूर्णा श्रीजी म.सा. एवं पूज्य साध्वी श्री अमिपूर्णा श्रीजी म.सा. के सानिध्य में श्री बही पार्श्वनाथ स्थित मोक्ष कल्याणक का आयोजन पोष वदी दशमी,  18 दिसम्बर रविवार को  मनाया जायेगा। इस हेतु सर्वसम्मति से समिति के सदस्यों ने मीटिंग कर श्री पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री अभयकुमार पोखरना, उपाध्यक्ष श्री निर्मल सुराना, सचिव श्री अशोक कुमठ पिपलियामंडी व कोषाध्यक्ष श्री कमल कोठारी को नियुक्त किया।
नवनियुक्ति पदाधिकारियों ने बताया कि 18 दिसम्बर को प्रातः जन्मकल्याणक के सम्पूर्ण स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी श्री गुणवंतलाल, श्रीमती कलाबेन शाह पुत्र सुनील शाह पोत्र विशाल भाई शाह मुम्बई वालें परिवार है। इसके प्रेरणा स्त्रोत के रूप में सुशील सीमा संघवी का विशेष योगदान रहा है।
समस्त धर्मप्रेमी जनता से निवेदन है कि, भगवान का जन्मकल्याणक मनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में 18 दिसम्बर को उपस्थित होकर दर्शन, पूजन एवं स्वामीवात्सल्य का लाभ ले
==============================
ऊर्जा का सही उपयोग आज की महती आवश्यकता
 पीजी कॉलेज में सौर तापीय ऊर्जा विषय पर व्याख्यान संपन्न 
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के अंग्रेज़ी  विभाग द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2022 को स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत  प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा जी के मार्गदर्शन में , सौर तापीय ऊर्जा विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भौतिकी विभाग के प्रो. अशोक पाटीदार आमंत्रित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा सिंह ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदूषण रहित वैकल्पिक स्रोतों के बारे में जानकारी होना आज की आवश्यकता है। सूर्य प्राचीन काल से हमारी ऊर्जा का आधार है। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदूषण रहित सौर ऊर्जा के महत्व को देखते हुए इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं निहित है। राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा के प्रचार प्रसार के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं चलाई जा रही हैं। आपने बताया कि मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को सौर ऊर्जा के साथ साथ ही उनकी पसंद के कई अन्य विषयों पर रोज़गारपरक ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। अगर विद्यार्थी गंभीरतापूर्वक इस प्रशिक्षण को प्राप्त करते हैं तो वे अपनी डिग्री पूर्ण करते ही स्वयं को रोज़गार एवं स्वरोज़गार के लायक पाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार पाटीदार ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को सौर तापीय ऊर्जा से संबंधित तकनीकी जानकारी से अवगत कराया। आपने विद्यार्थियों को सौर ऊर्जा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
व्याख्यान के अंत में उन्होंने प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों कि जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
कार्यक्रम का संचालन विभाग की गतिविधि प्रभारी  प्रो. आभा मेघवाल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अंग्रेज़ी विभाग से प्रो. सचिन शर्मा, प्रो. दीप्ति शक्तावत, प्रो. द्युति मिश्रा सहित अन्य कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्रो. सचिन शर्मा ने किया।
=========================
गौमाता को दुर्घटना से बचाने के लिये जनकल्याण गौरक्षा समिति का अभिनव प्रयास
गौमाता के सींग पर लगाया जा रहा है रेडियम
मन्दसौर। जनकल्याण-गौरक्षा-समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रेडियम अभियान की शुरुआत कर शहर के विभिन्न क्षेत्रो में गौमाता के सींगो पर रेडियम लगाया जा रहे है।
संगठन अध्यक्ष कपिल माली ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी के मौसम में धुंध से दिखाई नही देने के कारण गौमाताओं के साथ दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है जिसको रेडियम अभियान के माध्यम से कम करने का छोटा सा प्रयास लगातार 4 वर्षाे से जनकल्याण गौरक्षा सामिति द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष यह अभियान दिनांक से 13 दिसम्बर से की गई।
इस अभियान में संगठन सलाहकार दिलीप भावसार, तापेश्वर मंदिर पुजारी देवेंद्र भारती गोस्वामी, संगठन सचिव दीपक प्रजापत, गोपालदास बैरागी, कृष्णासिंह सोलंकी, विवेक भावसार, अजय रॉय, प्रेम मोड़ा, राहुल माली, प्रितेश पोरवाल, अनुदीप माली, अर्जुन पंवार, जयंत पवार आदि के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गौमाताओं के सिंग पर रेडियम लगाने में सहयोग किया जा रहा  है।
=========================
ग्राम आकोदड़ा से 24 श्रद्धालु गंगासागर यात्रा के लिये रवाना हुए
मन्दसौर। ग्राम आकोदड़ा की के 24 श्रद्धालु भक्तजन का यात्री दल गंगासागर की करीब 60 दिन की यात्रा के लिये रवाना हुआ। यह दल बस के द्वारा आकोदड़ा से रवाना हुआ।
इस  दौरान ग्राम पंचायत आकोदड़ा के पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीणों ने यात्रियों को पुष्पमाला पहनाकर ढोल ढमाकों व बैंड बाजों के साथ रवाना किया।  यात्रा शुभारंभ के पूर्व भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। सभी यात्रियों को ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। यह जानकारी श्याम सोनावत ने दी
===============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}