गायत्री शक्तिपीठ सदस्यों ने विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण
Gayatri Shaktipeeth members planted trees in the school premises

शामगढ़- ग्राम हनुमंतिया स्थित माध्यमिक विद्यालय परिसर में गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट सदस्यों द्वारा आज वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं को गायत्री मंत्र , संस्कार परंपरा और पर्यावरण पर संक्षिप्त जानकारी एवं विचार साझा किए गए , छात्र-छात्राओं को एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया गया , वृक्षारोपण पश्चात पौधों को ट्री- गार्ड से सुरक्षित किया गया , वही विद्यालय परिवार की ओर से गायत्री शक्तिपीठ सदस्य गणों का स्वागत किया गया_
इस दौरान शक्तिपीठ ट्रस्टी वृक्ष मित्र राजकुमार छाबड़ा , हरिनारायण पोरवाल , श्रीमती शारदा जोशी , जिला समन्वयक मोहनलाल जोशी , विष्णुलाल पाटीदार , बद्रीलाल पटेल , पंचायत सहायक सचिव श्री सूर्यवंशी सहित प्रधान अध्यापक श्रीमती संध्या दानगढ , कृष्णकांत मांदलिया , विष्णु व्यास एवं स्टाफ जन मौजूद रहे