खेल-स्वास्थ्यमंदसौर जिलाशामगढ़

शामगढ़ में होगी तीन दिवसीय राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता 

=============================

शामगढ़।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र राजू भाई यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शामगढ़ में होने वाली तीन दिवसीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा मंडल के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार शामगढ़ नगर में हो रहा है इसका आयोजन मिडिल स्कूल ग्राउंड में 22 से 25 दिसंबर तक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में किया जाएगा

इस प्रतियोगिता में देश की विभिन्न राज्यों की 16 टीमें शिरकत करेंगी

इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ साथ ही जम्मू-कश्मीर की टीम भी भाग लेगी 22 दिसंबर के दिन मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर से एक विशाल रैली बैंड के साथ सभी राज्यों की टीमें देश का तिरंगा झंडा हाथ में लेकर कदमताल करते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मिडिल स्कूल ग्राउंड में पहुंचेगी यहां पर दोपहर 3:00 से रात्रि 10:00 तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

इस महिला कबड्डी प्रतियोगिता का 36 देशों में सीधा प्रसारण होगा लगभग 2000 दर्शकों को देखने की क्षमता का स्टेडियम तैयार किया जाएगा जिसकी पूरी रूपरेखा बना ली गई है इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹51000 द्वितीय ₹31000 एवं तृतीय चतुर्थ पुरस्कार ₹11000 का रखा गया है प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता इस आयोजन में मुख्य अतिथि होंगे 3 दिनों तक चलने वाले आयोजन के लिए अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने नगर वासियों से आग्रह किया है कि 22 तारीख के दिन सभी टीमें नगर के मुख्य मार्ग पर निकलेगी कृपया उनका स्वागत सत्कार करें स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा मंडल के सचिव अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने आप में यह एक अनूठा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शामगढ़ नगर में पहली बार होने जा रहा है इस कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है नगर परिषद शामगढ़ इस आयोजन में हमारा पूरा सहयोग कर रही हैं शामगढ़ नगर वासियों से अमित शर्मा ने अपील की है कि इस आयोजन को सफल बनाने में नगरवासी पूरा सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}