नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 15 दिसंबर 2022

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से आम आदमी के जीवन में बदलाव आएगा और खुशियां बढ़ेगी-श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा द्वारा मोरवन में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित

नीमच 15 दिसंबर 2022,मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने वाला अभियान है। इसके माध्यम से लोगों तक लाभ पहुंचाकर, उनके जीवन में खुशियां बढ़ाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है।  यह आत्मनिर्भर म.प्र.की ओर बढ़ता कदम है। हमसब मिलकर जावद क्षेत्र को सबसे पहले आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मोरवन में गुरुवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित विकासखंड स्तरीय शिविर में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित करते हुए कही। 

     इस मौके पर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा, श्री अर्जुनमाली, श्री जसवंत बंजारा, श्री सचिन गोखरू, श्री श्याम काबरा, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, नगर पंचायत जावद के अध्यक्ष श्री सोहनलाल माली, नगर पंचायत नयागांव के अध्यक्ष श्री मुकेशजाट, नगर पंचायत सरवानिया के अध्यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री गंगाराम सुरावत, नगर पंचायत रतनगढ़ के प्रतिनिधि श्री कचरूलाल गुर्जर, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

       मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जावद क्षेत्र में 40 हजार 642 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 38 हजार 650 हितग्राहियों को स्वीकृति का लाभ मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को इस अभियान के तहत आम हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों और मैदानी अमले की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा किइस अभियान में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भी सराहनीय योगदान दिया है।मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि, यदि किसी हितग्राही के आयुष्मान कार्ड बनने में कोई समस्या है और उसे त्वरित उपचार सहायता की आवश्यकता है।ऐसे मामलों में उन्हें अवगत कराया जाए। वह अपनी स्वेच्छा अनुदान निधि से संबंधित को उपचार सहायता प्रदान करेंगे। 

     इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन स्वीकृति में यदि किसी प्रकरण में कोई पात्रता की समस्या आ रही है, तो ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को  भी पेंशन की सहायता प्रदान करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। धारणाधिकार के तहत सरकार द्वारा न केवल आवासीय पट्टे प्रदान किए जा रहे हैं,बल्कि संबंधित हितग्राहियों को धारणाधिकार पट्टे की रजिस्ट्री करवाकर भी प्रदान की जाएगी। इससे उन्हें जमीन का मालिकाना हक भी मिलेगा और वह उक्त जमीन पर मकान व अन्य कारणों से बैंकों से ऋण भी प्राप्त कर सकेंगे। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि, जावद क्षेत्र में सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए स्वच्छता रथ प्रदान किए गए हैं। स्वच्छता अभियान बीमारियों की रोकथाम का महत्वपूर्ण अभियान है।उन्होंने कहा किस्वस्थ जावद की पहल के तहत जावद क्षेत्र में नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दूसरे चरण का अभियान भी शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा। 

      मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि जावद क्षेत्र खुशियों के इंडेक्स पर पूरे देश में पहले नंबर पर रहे, यह हम सभी का सामूहिक प्रयास होना चाहिए। 

इस शिविर में मंत्री श्री सखलेचा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतीक स्वरूप स्मार्टफोन प्रदान किए। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत पांच हितग्राहियों को और लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 10 हितग्राहियों को लाभ पत्र भी प्रदान किए। आजीविका मिशन के तहत तीन महिला स्व सहायता समूह को 4.50 लाख रुपए की राशि भी प्रदान की।

धारणाधिकार  के तहत 27 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित- इस शिविर में मंत्री श्री सखलेचा द्वारा धारणाधिकार योजना के तहत नयागांव, सिंगोली एवं रतनगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के 27 हितग्राहियों को धारणाधिकार के आवासीय पट्टे भी वितरित किए। साथ ही 20 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के स्वीकृति पत्र एवं 8 हितग्राहियों को खाद्यान्न के लिए नवीन पात्रता पर्ची भी वितरित की गई। शिविर में एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग के विशेष प्रयासों से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया। इस शिविर में 65 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयां प्रदान की गई।  

      इस मौके पर आयुष्मान निरामय भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाये गए और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के ईकेवाईसी की व्यवस्था भी की गई। 6 नए आयुष्मान कार्ड बनाकर तत्काल प्रदान किए गए। साथ ही श्रम कार्ड का पंजीयन भी किया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों के आवेदन पत्र भी प्राप्त किए गए और उनका मौके पर निराकरण किया गया। 

     इस शिविर में कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, उद्योग सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ लेने की प्रक्रिया विस्तार से बताई। इस अवसर पर एनएसएस की छात्राओं द्वारा नशामुक्ति अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा। मंत्री श्री सकलेचा ने शिविर में उपस्थित जनों को नशामुक्ति अभियान में अपना योगदान देने की शपथ भी दिलाई। एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग ने शिविर आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। 

      प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, शिविर का शुभारंभ किया तथा कन्याओं का पूजन भी किया। तत्पश्चात उपसरपंच श्री राजेंद्रसिंह, जनपद सदस्य मीनाबाई चंदेल, श्री  भरतजाट, श्री राकेशजाट आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री रोड़ीलाल ने किया तथा अंत में जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद कुमार डामोर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधिगण, पंचायत पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक अधिकारीकर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के हितग्राही उपस्थित थे।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}