
अमित अग्रवाल
झालावाड़ (संस्कार दर्शन न्यूज)। झालावाड़ जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022-23 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले के लिये अधिसूचित बीमा कम्पनी एसबीआई जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी एवं परियोजना निदेशक आत्मा झालावाड़ द्वारा समस्त ब्लॉकों में कार्यरत कृषक मित्रों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी प्रदान करने हेतु समस्त पंचायत समिति मुख्यालय पर 12 से 14 दिसम्बर, 2022 तक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत सोमवार को पंचायत समिति झालरापाटन, खानपुर व डग क्षैत्र में कार्यरत कृषक मित्रों को फसल बीमा योजना की जानकारी प्रदान की गई।
उप निदेशक कृषि (विस्तार) सत्येन्द्र पाठक ने सभी कृषक मित्रों कोे 15 से 25 दिसम्बर, 2022 तक जिले में संचालित फसल बीमा आईईसी गतिविधियों का अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में बीमा का प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश प्रदान किए। इस क्रम में 13 दिसम्बर, 2022 को बकानी, अकलेरा व भवानीमण्डी एवं 14 दिसम्बर 2022 को मनोहरथाना व सुनेल पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
झालरापाटन व खानपुर पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा), झालावाड़ वी.बी.एस. राजावत, एवं जिला समन्वयक एसबीआई जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी वैभव झा द्वारा फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।