धार्मिक स्थलों को जुवारियो में बनाया ठिकाना….

सीतामऊ क्षेत्र में जगह बदल-बदल कर बड़े स्तर पर चल रहा घोडीदाना, लाख प्रयास के बाद भी पुलिस को नही मिल पाई सफलता….
राजिस्थान से लेकर अन्य जिलों से आते है खिलाड़ी कई नव युवाओं को भी जुवे की लत में धकेलने का काम कर रहे जुवारी
सीतामऊ- बलवंत भट्ट
पिछले करीब छह माह से जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र को सटोरिये अपना ठिकाना बना चुके है। धार्मिक स्थलों के नाम को सट्टे का कोर्डवर्क बना चुके सटोरिये आये दिन अपना ठिकाना बदल-बदल कर खूब घोडीदाना नचा रहे है। मुवाजर माताजी,कोटेश्वर,दम्माखेड़ी से लेकर चंबल के छोर तक सटोरियो ने अपने ठिकाने बना रखे है। स्थानीय के साथ यहा कई बाहरी सटोरियों की आमद होती हुई भी दिखाई दे रही है जो शाम से लेकर देर रात तक जुवे के ठिकानों पर जमे रहते है। सट्टे की इस लत में क्षेत्र के कई युवा नोजवान भी धकेले जा रहे है। प्रतिदिन बदलने वाली जगह को सटोरियों ने कोर्ड वर्ड में बाट रखा है ताकी उनके ठिकाने सार्वजनिक नही हो पाए। इस पूरे खेल में स्थानीय कुछ लोग भी शामिल है जो सटोरियों को पैसों की जरूरत होने पर फाइनेंस सहित उनके ठिकाने को सुरक्षित रखने का काम कर रहे है। पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में इस गिरोह को पकड़ने के प्रयास भी किये लेकिन इसकी भनक पहले से सटोरियों को लग गई और पुलिस को कामयाबी हासिल नही हो पाई।