सुवासरा में भी खुलेगा मेडिकल उपकरण केंद्र तैयारियां शुरू

======================
सुवासरा- भलाई की सप्लाई मेडिकल उपकरण बैंक शामगढ़ की तर्ज पर अब नगर में भी लोगों को मेडिकल सेवाओं की व्यवस्था होगी। जल्द ही इसकी व्यवस्था की जाएगी। शुरुआत में मंगलवार को स्वर्गीय श्री करण सिंह जी खेजडिया मेघा वालों की स्मृति में उनके परिवार जनों द्वारा टीम को मेडिकल उपकरण प्रदान किए गए। इन मेडिकल उपकरणों से आज शुरुआत कर दी गई है। सामान रखने के लिए जगह का चयन भी कर लिया गया है। इसकी सभी औपचारिकता कुछ दिनों में पूरी हो जाएगी। और जारी रहेगी भलाई की सप्लाई। इस अवसर पर नगर से अनिल धनोतिया, तैयब अलमदार, कासिम हैदरी, पवन मुन्या, डॉ अकरम पठान, परमजीत सिंह जी होरा, पुरुषोत्तम व्यास, मनीष जैन, मनिंदर सिंह होरा के साथ शामगढ़ भलाई की सप्लाई टीम संचालक विशाल डाबी, धीरज संघवी, राजू भाई परिहार, मिंदन कालरा उपस्थित रहे। सुवासरा का मेडिकल उपकरण बैंक मुस्कान ग्रुप के सानिध्य में संचालित किया जाएगा।