तीन थानों एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से कुख्यात तस्कर गुणवन्त पाटीदार पुलिस गिरफ्त में

==========================
नारायणगढ.। पिछले 14 महिनो से अलग-अलग स्थानों पर काट रहा था फरारी ।
कुख्यात तस्कर टॉप 10 फरार आरोपीयो में शामिल होकर आरोपी पर 10,000/- का ईनाम घोषित था ।
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपीयों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपेक्ष्य में आज दिनांक को थाना प्रभारी नारायणगढ़ को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्तु हुई कि कुख्यात तस्कर गुणवन्त पाटीदार किसी कार से मल्हारगढ़ होते हुये बुढ़ा तरफ जाने वाला है। मुखबिर सुचना पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व में टीमें गठित की गयी, उक्त टीमों द्वारा त्वरित नाकाबंदी कर कुख्यात तस्कर गुणवन्त पिता घनश्याम पाटीदार उम्र 37 साल निवासी ग्राम बुढ़ा को नारायणगढ़ फंटा मल्हारगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार. आरोपी-
1 गुणवंत पिता घनश्याम पाटीदार उम्र 37 साल निवासी बुढ़ा थाना नारायणगढ ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर, निरिक्षक जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि अभिषेक बौरासी, उनि संजय प्रतापसिंह, उनि बी.के.एस. चौधरी, सउनि लोकेन्द्रसिंह, प्रआर पुष्पेन्द्रसिंह, प्रआर आशिष बैरागी, आर दीपक मीणा, दिनेश चौहान, भानूप्रतापसिंह, हरीश यादव, मनीष बघैल, निर्मलसिंह, राहुल यादव, कन्हैयालाल गुर्जर, संजय धनगर, जुगल किशोर, अंकित जाट, शौकीन रैगर, दिलीप जाट, वीपी सिंह, पवन पाटीदार, हुकुमसिंह, धनपालसिंह की सराहनिय भूमिका रही ।
उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक मन्दसौर द्वारा पृथक से पुरूस्कृत किया जावेगा।