मंदसौर जिला
बजरंग व्यायाम शाला की बहनों ने घर-घर बाटे पीले चावल

बजरंग व्यायाम शाला की बहनों ने घर-घर बाटे पीले चावल
मल्हारगढ़ दरबार कुम्हारी।बजरंग व्यायाम शाला की बालिकाओं द्वारा नगर मल्हारगढ़ में हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर वाहन रैली महा आरती एवं महाप्रसाद के कार्यक्रम को लेकर घर घर जाकर निमंत्रण पीले चावल देकर किया जा रहा है।और सभी धर्म प्रेमी माता बहनों से निवेदन किया कि आप वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर के सम्मान करें एव अपने घर के आंगन में रंगोली बनाएं और शाम को दीपक जलाएं रात्रि 8:00 बजे बाद आतिशबाजी करें इस त्यौहार को दीपावली के रूप में मनाए और शाम 7:00 बजे स्टेशन रोड़ महाराणा प्रताप कॉम्प्लेक्स के सामने महा आरती महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है आप सभी वहां पर पधारे और सनातन संस्कृति महोत्सव समिति के तत्वाधान में होने जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाएं।