शामगढ़ में फाटक नंबर 46 बी गांधीनगर में बनेगा अंडर ब्रिज

*********”**********************
शामगढ़ । नगर 1 वर्ष पूर्व फाटक नंबर 46 b गांधीनगर स्थित समपार फाटक बंद होने के बाद अंडर ब्रिज बनाओ समिति के बैनर तले शामगढ़ के नगर वासियों द्वारा पुरजोर तरीके से अंडर ब्रिज बनाने की मांग उठाई गई थी कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग एवं सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास के बाद रेलवे को अंडर ब्रिज बनाने हेतु राशि जारी की गई इसी क्रम में रेलवे द्वारा टेंडर जारी किए गए जिसमें शुक्रवार को कोटा रेल मंडल कार्यालय में टेंडर खोले गए जिसमें अंडर ब्रिज बनाने हेतु 3 टेंडर डाले गए जिसमे 30 % अधिक में पीके कंस्ट्रक्शन कंपनी दिल्ली, 12% अधिक मुकेश यादव गाजीपुर, एवं सबसे कम 7% अधिक आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी कोटा द्वारा टेंडर डाला गया जिसमें सबसे कम राशि होने पर कोटा की आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी का टेंडर होना तय माना जा रहा है। ठेकेदार को जल्दी रेलवे द्वारा प्रक्रिया पूर्ण कर वर्क आर्डर दिया जाएगा जिससे शामगढ़ के लोगों को जल्द अंडर पास की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।