छोटी काशी सीतामऊ में राज्य स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ शुंभारंभ

********************************
सीतामऊ । स्काय एसोसिएशन के सचिव हरीश टेलर ने बताया कि 11वीं स्काय मार्शल आर्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता -11, – 14- – 18, $18 बालक एवं बालिका का मंदसोर जिले के सीतामऊ में रंगारंग हुआ शुभारंभ हुआ जिसमें म.प्र. के विभिन्न जिले के कुल 178 खिलाड़ियो ने भाग लिया । बडे गर्व की बात है कि म.प्र. के राज्य स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता कराने का सोभाग्य मंदसौर जिले को प्राप्त हुआ और मंदसौर जिले के अंतर्गत छोटी काशी सीतामऊ में प्रतियोगिता आयोजीत की जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज शुक्ला, सांसद प्रतिनिधी राजेन्द्र राठौर, विकास दसेड़ा, म.प्र. स्काय एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित नायक, म.प्र.स्काय एसोसिएशन के सचिव प्रवीण सिंह कुशवाह, कांग्रेस जिला महामंत्री पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोविन्दसिंह पंवार, मंदसौर जिला स्काय एसोसिएशन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौहान, सचिव हरीश टेलर, समाजसेवी राहुल उदिया, रोहित मेहता, शुभम मांदलिया, पार्षद प्रतिनिधी विजय गिरोठिया, स्कुल संचालक मुस्तफा प्रतापगढवाला, तैयब अली बोहरा, राहुलसिंह तोमर, तोमर, आदि अतिथीगण उपस्थित रहें।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुंक्ला ने कहा की बड़े ही गर्व बात है कि इस छोटे से नगर में राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजीत की जा रही है। हमारी परिषद खेल को बढावा देने के लिये हर संभव प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है। खेल खेलने से खिलाड़ी का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है।
जिला कांग्रेस महामंत्री श्री गोविंदसिंह पंवार ने कहा की शास्त्र के साथ शस्त्र का चलाने का ज्ञान भी आज की युवा पीढी को होना चाहिए। मार्शल आर्ट का यह खेल प्राचीन भारतीय खेल ही है। इस खेल का खेलने से खिलाड़ी बलिष्ठ बनने के साथ – साथ आत्मरक्षा करना भी सीख जाता है। बेटीयों को यह खेल अधिक सिखना चाहिए।
म.प्र. स्काय एसोसिएशन के सचिव प्रवीणसिंह कुशवाह ने स्काय मार्शल आर्ट के खेल के बारे में जानकारी दी ।
प्रतियोगिता का प्रारंभ मां सरस्वति के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर हुआ। कार्यक्रम का संचालन आरती सिंह चौहान, अतुल लौहार ने किया तथा आभार प्रदर्शन स्काय एसोसिएिशन मंदसौर के अध्यक्ष हिम्मतसिंह चौहान ने माना।