
***************************
१ दिसंबर २०२२ को प्रेस मीडिया द्वारा पूछे गए एक बयान में चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के द्वितीय जॉ़न समिति के सह समन्वयक प्रीतेश तिवारी ने बताया कि फाउंडेशन के द्वितीय जॉ़न समिति द्वारा एक चित्रांकन प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसका रिजल्ट १ दिसंबर २०२२ को घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि द्वितीय जॉ़न समिति के अंतर्गत चार राज्यों समिति असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, एवं नागालैंड के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें विजय सूत्रधर ने प्रथम स्थान, प्लावन गोगोई ने दूसरा स्थान एवं नारायण वनिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रीतेश तिवारी ने बताया कि चित्र कला के क्षेत्र मे उत्कृष्ट फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के सदस्यों के द्वारा इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया।