मंदसौर मे सोनोग्राफी के दौरान डॉक्टर ने की युवती से छेड़छाड़, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

मंदसौर -एक डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर पर सोनाग्राफी के दौरान ज्यादती आरोप लगाते हुए युवती ने केस दर्ज करवाया है गुरुवार को शहर के देव डायग्नोस्टिक सेंटर पर सोनोग्राफी करने गई युवती के प्राइवेट पार्ट पर चिकित्सक ने हाथ लगाया। घटना के युवती ने इसका विरोध किया और शहर कोतवाली पुलिस थाने पहुंची ओर शिकायत दर्ज करवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अफजलपुर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने कोतवाली थाने पहुचकर युवती से बातचीत की और उसकी शिकायत पर डॉक्टर भरत संगतानी के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज किया। घटना के बाद शहर के अन्य चिकित्सक भी संगतानी के समर्थन में थाने पहुंचे तथा पुलिस अधिकारियो से चर्चा की।
पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह पेट में दर्द होने के कारण 22 फरवरी के दोपहर करीब 1:00 बजे भाई के साथ सरकारी अस्पताल मंदसौर गई यहां डॉक्टर ने सोनोग्राफी करवाने हेतु पर्चा लिखा। इस पर वह सरकारी अस्पताल के सामने देव डायग्नोस्टिक पर सोनोग्राफी करवाने के लिए पहुंची यहां करीब 2:00 बजे देव डायग्नोस्टिक सेंटर पर नंबर आया। एक महिला नर्स ने सोनोग्राफी कमरे में उसे लेटा दिया और वह चली गई इस दौरान नर्स ने मेरे सोनोग्राफी के हिसाब से कपड़े पेट के ऊपर तक कर दिए थे। नर्स जाते-जाते बोली की डॉक्टर भरत सर आएंगे और तुम्हारी सोनोग्राफी करेंगे।
थोड़ी देर में डॉक्टर भरत आए और उन्होंने सोनोग्राफी के दौरान मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर हाथ लगाया। मैने डॉक्टर साहब को बोला की सोनोग्राफी ऐसे थोड़ी होती है तो डॉक्टर द्वारा बोला गया की मेरे यहां तो ऐसे ही होती है नाइट में आ जाना तो तेरा पूरा इलाज फ्री में कर दूंगा। मैं डॉक्टर की हरकत से घबरा गई आंखों में आंसू आ गए मुझे रोता देखकर मेरे मुंह बोले भाई ने पूछा तो मैंने हिम्मत करके उसे पूरी घटना बताई तथा भाई को साथ लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इनका कहना
अफजलपुर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने कहा कि पीड़िता जिला अस्पताल के सामने स्थित देव डायग्नोस्टिक सेंटर पर सोनोग्राफी करवाने के लिए गई थी यहां डॉक्टर भरत संगतानी द्वारा पीड़िता के साथ अनैतिक कृत्य किया है पुलिस ने प्राथमिक तौर पर केस दर्ज कर लिया है डॉक्टर फिलहाल गिरफ्तार नहीं है
———–
डॉ. भरत संगतानी ने कहा कि मेरे खिलाफ मेरे जीजा कमलेश होतवानी ने ही साजिश रच कर मुझे फंसाया है सोनोग्राफी के द्वारा महिला कर्मचारी भी उपस्थित थी। लेकिन उक्त युवती को हायर करके मेरे खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया है